Punjab

Punjab: 200वीं दयानंद जयंती पर CM Mann ने कहा- दयानंद जी ने क्रांति ज्योति जलाई

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Mann महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पंजाब प्रांतीय आर्य महासम्मेलन में पहुंचे।

Punjab News: पंजाब के फगवाड़ा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) महर्षि दयानंद सरस्वती (Maharishi Dayanand Saraswati) की 200वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पंजाब प्रांतीय आर्य महासम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने बड़ी संख्या में समाज से जुड़ी जनता को संबोधित किया। सीएम मान ने अपने संबोधन में कहा कि “पंजाब क्रांतिकारियों की धरती है” और यह भी कि दयानंद जी ने गुजरात में जन्म लेने के बाद पंजाब (Punjab) आकर क्रांति की जोत जलाई थी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘AAP’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सरपंचों से की खास अपील

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, आज इस महासम्मेलन में शरीक होने के बावजूद राज्य में चल रहे चुनावी दौर के कारण व्यस्त था, लेकिन लोगों के प्यार और महर्षियों के आशीर्वाद से यहां आ सका। चुनाव तो चलते रहेंगे, लेकिन हम सबको मिलकर समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए।

सीएम मान ने महर्षि दयानंद (Maharishi Dayanand) के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके आह्वान से पंजाब में कई क्रांतिकारी उठे, जैसे लाला लाजपत राय और करतार सिंह सराभा। उन्होंने कहा, आज पंजाब में आर्य समाज के डीएवी संस्थानों में करीब 4.5 लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह शिक्षा दयानंद जी की दी हुई धरोहर है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने दिया तोहफा.. स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 400 नए डॉक्टर

पंजाब में नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता: सीएम मान

राज्य में आज कई समस्याएं हैं, लेकिन सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि उन समस्याओं का समाधान सभी को मिलकर निकालना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, पंजाब में किसी भी प्रकार की चीज बोई जा सकती है, लेकिन यहां नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता।

इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।