Punjab

Punjab: अब पराली पॉल्यूशन से मिलेगा छुटकारा, पंजाब सरकार की ये स्कीम आ रही काम…

पंजाब
Spread the love

Punjab में अब पराली पॉल्यूशन से छुटकारा मिलेगा क्योंकि Maan सरकार की ये स्कीम काम आ रही है।

Punjab News: पंजाब में अब पराली पॉल्यूशन (Stubble Pollution) से छुटकारा मिलेगा क्योंकि मान सरकार (Maan Government) की ये स्कीम काम आ रही है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों के भीतर पराली प्रबंधन की व्यवस्था में सुधार हुआ है, जिसके चलते पॉल्यूशन नियंत्रण (Pollution Control) की योजनाएं प्रभावी हो रही हैं। मान सरकार ने एक कदम और आगे बढ़कर फसल अवशेष प्रबंधन लोन योजना (Crop Residue Management Loan Scheme) लॉन्च की है। जिसके जरिए पराली जलाने के मामलों में शत प्रतिशत नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan की कोशिशें रंग लाई: भारत सरकार ने मिल मालिकों और आढ़तियों की मुख्य मांगें मानी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब में किसानों (Farmers) के खेतों में फसलों के बचे अवशेष के प्रबंधन के लिए स्कीम शुरू की गई है। स्कीम के अनुसार मान सरकार चंडीगढ़ और जिला सहकारी बैंकों की 802 शाखाओं के जरिये योजना संचालित की जा रही। योजना के अनुसार किसान लोन लेकर धान की पराली का प्रबंधन करने के लिए मशीन खरीद सकते हैं।

80 प्रतिशत सब्सिडी दे रही मान सरकार

पंजाब सरकार (Punjab Government) की इस स्कीम के जरिए किसान फसलों के प्रबंधन के लिए सुपर सीडर और बेलर जैसे उपकरण कम लागत में खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार स्कीम के जरिए किसानों को पराली के प्रबंधन के लिए प्रेरित भी कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को किसान योजना के अंतर्गत 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ मिलता है।

Pic Social Media

पराली जलाने के विरुद्ध एक्शन

पंजाब में पराली जलाने की रोकथाम के लिए सरकार (Government) लगातार एक्शन में है। पराली जलाने वाले 50 किसानों की एंट्री की संख्या की गई हैं। वहीं 65 किसानों पर 1.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें से 1 लाख 70 हजार रुपये की रिकवरी भी कर ली गई है। यही नहीं सेक्शन 223 के अधीन छह किसानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

सरकार के इसी एक्शन का नतीजा है कि बीते कुछ दिनों में पराली (Stubble) की घटनाओं में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। इसके चलते अब बीते दो सालों की तुलना में इस बार पराली जलाने की घटनाओं में करीब 73 फीसदी की कमी आ गई है।

ये भी पढ़ेः Punjab: कॉलोनाइजर्स के लंबित कार्यों के निपटारे के लिए 16 अक्टूबर को लगेगा विशेष कैंप: Hardeep Mundian

पराली जलाने के अब तक पंजाब (Punjab) में केवल 5 मामले हुए। जिनमें से 2 जिला अमृतसर से रहे, वहीं फाजिल्का व फिरोजपुर से 1-1 और एक मामला मोगा से सामने आया है। पिछले साल 5 अक्टूबर को पराली जलाने के 98 मामले और साल 2022 में 130 मामले आए थे। अगर पराली जलाने के कुल मामले देखें, तो 15 सितंबर से लेकर अब तक पंजाब में पराली जलाने के 193 मामले हो गए हैं। साल 2023 में इस समय अवधि में रिकॉर्ड तोड़ 754 मामले हो गए थे। साल 2022 में 545 मामले हुए थे।