Punjab News

Punjab News: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाएंगे पंजाब के टीचर्स..इस तरह होगा सेलेक्शन

पंजाब
Spread the love

Punjab: फिनलैंड जाएंगे पंजाब के टीचर, ट्रेनिंग के लिए भेज रही मान सरकार, इस प्रकार होगा सेलेक्शन

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान राज्य के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में लगे हुए है। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब के टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग (Finland Training) के लिए भेज रहे हैं। राज्य की स्कूली शिक्षा प्रणाली को विश्व स्तरीय मानकों के बराबर करने के लिए मान सरकार के इस प्रयास की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और एलीमेंट्री अध्यापकों (Elementary Teachers) के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। चयनित अध्यापकों को फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू (University of Turku) में वहां की शिक्षण विधियों को समझने के लिए भेजा जाएगा, जिससे पंजाब के बच्चे भी विदेशों जैसी शिक्षा प्राप्त कर सकें।
ये भी पढ़ेंः Punjab: आम आदमी को फ्री बिजली के बाद भी मान सरकार ने बिजली विभाग से की 1000 करोड़ की बचत

Pic Social Media

टीचर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बताया कि 72 प्राथमिक और प्रारम्भिक शिक्षकों (बीपीईओ, सीएचटी, एचटी) के दूसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड के टुर्कू विश्वविद्यालय भेजा जा रहा है। 3 सप्ताह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह का प्रशिक्षण पंजाब में और उसके बाद दो सप्ताह का प्रशिक्षण फिनलैंड में दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इच्छुक अध्यापक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल epunjabschool.gov.in पर 2 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi Election: CM भगवंत मान का दिल्ली के विश्वास नगर में भव्य रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

आवेदन करने वाले पात्रता जान लें

शिक्षा मंत्री बैंस ने जानकारी दी कि ट्रेनिंग के लिए जाने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2025 तक 43 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। वहीं एचटी, सीएचटी और बीपीईओ के लिए आयु 48 साल से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही, आवेदकों के पास कम से कम सितंबर 2025 तक वैध भारतीय पासपोर्ट होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के खिलाफ कोई एफआईआर, जांच या आपराधिक मामला भी नहीं होना चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया 3 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा) द्वारा शुरू की जाएगी। उन्होने कहा कि बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार दूसरे दौर में जाएंगे। दूसरे चरण में पात्र टीचरों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, एसीआर, साक्षात्कार-सह-प्रस्तुति में प्रदर्शन तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदान के आधार पर किया जाएगा।