Punjab Budget Session: पंजाब के बजट सत्र को लेकर जरूरी खबर पढ़ लीजिए। पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा 22 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में आगामी बजट सत्र (Budget Session) पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसमें फैसला लिया जाएगा कि पूर्ण बजट पेश किया जाए या वोट ऑन अकाउंट पेश (Vote On Account) किया जाए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: किसानों के साथ बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले: मुख्यमंत्री
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सरकार को यह फैसला जल्द ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना के चलते लेना पड़ेगा। लेकिन सरकार द्वारा 28 फरवरी से बजट सत्र बुलाए जाने की प्रबल संभावना बन रही है। और चुनाव आचार संहिता मार्च माह के पहले-दूसरे सप्ताह लगाने की चर्चा है।
यहीं कारण है कि सरकार (Government) कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसी वजह से वित्त विभाग द्वारा न सिर्फ फुल बजट पेश करने की पूरी तैयारी की गई है। बल्कि वोट ऑन अकाउंट के लिए भी आंकड़े तैयार किए गए हैं। जिससे आखिरी वक्त में कोई परेशानी न हो।
नई एक्साइज पॉलिसी को भी मंजूरी मिलने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार बजट (Punjab Government Budget) में कई ऐसे प्रावधान कर रही है, जिससे पंजाब की जनता को कई सुविधाएं हासिल होंगी। यही लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है तो पंजाब सरकार को हर हाल में बजट को टालते हुए वोट ऑन अकाउंट लाना होगा। जिससे कोई संवैधानिक परेशानी न खड़ी हो।
आगामी कैबिनेट बैठक में अन्य एजैंडों के साथ-साथ राज्य की नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसके लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पिछले करीब 1 महीने से विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करके नई पॉलिसी की रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ था।