Punjab Toll Plaza Free

Punjab News: पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा आज पूरी तरह फ्री

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा (Toll Plaza) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लुधियाना (Ludhiana) में लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) आज रविवार को फ्री रहेगा। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं किसान मजदूर यूनियन (Kisan Mazdoor Union) ने चेतावनी दी है कि अगर आज लोडवाल टोल प्लाजा के पुराने रेट दोबारा लागू नहीं किए तो रविवार को ये टोल प्लाजा फ्री (Toll Plaza Free) कर दिया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में सरकारी नौकरी का मौका..CM मान ने किया बड़ा ऐलान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

वहीं किसान मजदूर यूनियन (Kisan Mazdoor Union) ने चेतावनी दी है कि अगर आज लोडवाल टोल प्लाजा के पुराने रेट दोबारा लागू नहीं किए तो रविवार को ये टोल प्लाजा फ्री (Toll Plaza Free) कर दिया जाएगा। किसान का कहना है कि आज लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना करेंगे। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा ये अल्टीमेटम फिलहाल सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।

बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा टोल प्लाजा लाडोवाल (Ladowal) में स्थित है जहां टोल टैक्स की दरें सितम्बर से पहले ही बढ़ाकर जनता और ट्रांसपोर्टरों के ऊपर गैर जरूरी बोझ डाल दिया है। वहीं ट्रांसपोर्टरों के एक शिष्टमंडल ने भी नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजैक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर टोल प्लाजा की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग की है।