Punjab News: पंजाब यूनिवर्सिटी में हॉस्टल रूम अलॉटमेंट Renew की प्रक्रिया शुरू

एजुकेशन पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब यूनिवर्सिटी ने सत्र 2024-25 से द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल (Hostel) में कमरे के आवंटन के नवीकरण (Renew) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थियों (Students) को प्रबंधन की ओर से ईमेल पर फॉर्म भेजा जाएगा, जिसे 31 जुलाई से पहले भरकर देना होगा। अगर किसी ने समय पर फॉर्म नहीं भरा तो उसे प्रति माह 150 रुपए देने होंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: बच्चों के मिड डे मील को लेकर बड़ी खबर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि हॉस्टल रूम (Hostel Room) के लिए आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित करने से प्रबंधन के पास खाली हुई सीटों की जानकारी रहेगी और वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को इन सीटों पर जल्दी सीट मिल पाएगी।

सत्र 2024-25 से पंजाब यूनिवर्सिटी 9Punjab University) प्रबंधन प्रथम वर्ष के साथ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को हॉस्टल में कमरे के आवंटन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर रहा है। सत्र 2023-24 से पीयू ने प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में कमरे के आवंटन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया था। लेकिन द्वितीय और अन्य वर्ष के लिए प्रक्रिया ऑफलाइन रही। प्रक्रिया को द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जारी रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेः सिख श्रध्दालुओं के लिए Hemkund Sahib के कपाट को लेकर अच्छी खबर

20 प्रतिशत सीटें हर सत्र में होती है खाली

पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में 20 प्रतिशत सीट हर 70 में खाली होते हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में कुल 21 हॉस्टल हैं, जिनमें करीब 7600 विद्यार्थी रह रहे हैं। छात्राओं के 11, छात्रों के 8, एक वर्किंग वुमन और एक अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल है। गर्ल्स हॉस्टल 11 की बिल्डिंग में अभी छात्राओं को सीट नहीं दी गई है।