गुरमीत खुड्डियां ने पंजाब के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में शुरू की IPD सेवाएं
इन पॉलीक्लिनिकों में सर्जरी, ऑपरेशन के बाद की देखभाल, लैब टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी
Punjab News: पालतू जानवरों और मवेशियों को आरामदायक वातावरण में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुरुवार को श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव स्थित सरकारी वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में अत्याधुनिक इन-पेशेंट विभाग (IPD) वार्ड का शुभारंभ किया। इसके साथ ही राज्य के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में IPD सेवाओं की शुरुआत हो गई है।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पटियाला, अमृतसर, संगरूर, गुरदासपुर और लुधियाना स्थित वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में भी इंडोर सेवाएं शुरू करने के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन पॉलीक्लिनिकों में पालतू और अन्य जानवरों के लिए गंभीर बीमारी का उपचार, सर्जरी, ऑपरेशन के बाद की देखभाल, नियमित जांच, डायग्नोसिस (लैब टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड) और अन्य सेवाएं दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इन IPD सेवाओं से पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि पहले वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इंडोर सुविधाओं की कमी के कारण पशु सर्जरी के बाद इलाज में काफी मुश्किलें आती थीं। टांकों का फटना, संक्रमण (टॉक्सिमिया) और यहां तक कि पशुओं की मृत्यु तक की संभावना बनी रहती थी। पशुपालकों के पास अपने मवेशियों का सही इलाज कराने के लिए उचित साधन नहीं होते थे।

इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने छह जिलों के वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में IPD वार्ड स्थापित किए हैं, जहां जानवरों को पूरी तरह से ठीक होने तक भर्ती किया जा सकता है। इन पॉलीक्लिनिकों में विशेष देखभाल, निगरानी वार्ड और पुनर्वास कार्यक्रम भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, 500 अध्यापक जल्द बनेंगे प्रिंसिपल
मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पशुपालकों से अपने मवेशियों को फुट एंड माउथ डिजीज (FMD) के खिलाफ टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने FMD के खिलाफ एक राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है, जिसके तहत मई 2025 के अंत तक 65 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग ने 1600 से अधिक टीमों का गठन किया है।
इसके साथ ही उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे अपने मवेशियों में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के माध्यम से गर्भाधान कराएं, जिससे राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले जर्म प्लाज्म की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab: AAP ने बाजवा के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, मंत्री अमन अरोड़ा ने कही बड़ी बात
इस अवसर पर पंजाब पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. जी. एस. बेदी ने प्रमुख सचिव राहुल भंडारी के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी। इसमें 97 तहसीलों और 22 पॉलीक्लिनिकों में एंटी स्नेक वेनम (सांप के काटने का इलाज) सुविधा, ASCAD योजना के तहत मुफ्त डीवॉर्मिंग अभियान, राज्य के घोड़ों के लिए मुफ्त टिटनेस इंजेक्शन, बौवाइन ब्रीडिंग अथॉरिटी का सक्रियकरण और पंजाब में पालतू पशु दुकानों व ब्रीडरों का पंजीकरण शामिल हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विभाग द्वारा पशुओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

