माताओं का सहयोग नवजातों के लिए बना जीवनदान, दूध डोनेट करने पहुंच रही महिलाएं
Punjab News: पंजाब के मोहाली से अच्छी खबर है। बता दें कि मोहाली (Mohali) के डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में स्थापित मदर मिल्क बैंक (Mother Milk Bank) ने हाल के महीनों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस बैंक का उद्देश्य नवजात शिशुओं (Newborns) को आवश्यक मातृ दूध प्रदान करना है। खासकर उन बच्चों के लिए जिनकी माताएं किसी कारणवश दूध पिलाने में असमर्थ हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan की ओर से सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की घोषणा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रिंसिपल डायरेक्टर भारती (Director Bharti) के मुताबिक मदर मिल्क बैंक (Mother Milk Bank) को फ्रेंडली बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में बच्चों के इलाज के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बैंक की शुरुआत के कुछ ही महीनों में इसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है और प्रतिमाह 50 से 60 महिलाएं यहां आकर दूध डोनेट कर रही हैं।
नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा दूध
अस्पताल (Hospital) में प्रतिदिन औसतन 500 एमएल दूध इकट्ठा किया जा रहा है, जो नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, 3 से 4 बच्चों को प्रतिदिन दूध की जरूरत पड़ती है, और यह बैंक उन बच्चों के लिए जीवनदान बन रहा है, जिनकी मां दूध (Milk) पिलाने में असमर्थ हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: राज्य में अनुसूचित जातियों के बैकलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरने के आदेश: Dr. Baljit Kaur
बता दें कि मोहाली प्रशासन की एडीसी सोनम चौधरी (ADC Sonam Choudhary) द्वारा बीते महीने कुछ महिलाओं को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया था। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में डोनेशन के लिए और भी अधिक महिलाएं आगे आएंगी, जिससे बैंक की सेवाओं का विस्तार होगा।