Big initiative of Punjab government...now football players will be prepared at school level

Punjab News: 12वीं तक के बच्चों को CM मान का तोहफा

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में 12वीं तक के बच्चों को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने तोहफा दिया है। स्थानीय शहर के 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्रों (Students) के लिए हलका विधायक प्रिंसिपल बुधराम के उधम से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस की क्लास शुरू करने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा मंजूरी दे दी गई है व नए सेशन से दाखिले शुरू करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को हिदायत जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों को करना होगा ये काम..जारी हुए अहम निर्देश

Pic Social Media

सरकार (Government) के इस फैसले कारण जहां अभिभावकों व छात्रों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं मध्यवर्गी घरों के होनहार बच्चे साइंस में दाखिल लेकर अपने भविष्य उज्जवल बनाएंगे। लोक कल्याण सेवा समिती के राजकुमार विरोके, भारत विकास परिषद के अमित जिंदल, माता गुजरी भलाई संस्था के मा. कुलवंत सिंह, एडवोकेट सुशील बंसल आदि का कहना है कि विधायक के उदम से शिक्षा के सुधार का प्रयास श्लाघा योग है।

ये भी पढ़ेः पंजाब के टीचर्स के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर आ गई

हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ

स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने बताया कि हलका विधायक की कोशिश से बुढलाडा शहर के लड़कों वाले स्कूल में साइंस क्लासेज शुरू करने के सरकार के इस फैसले से हलके के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।