Punjab News: पंजाब के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है।
Punjab News: पंजाब के बुजुर्गों (Elders) के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। जो लोग सालों से तीर्थ स्थलों की यात्रा (Pilgrimage Sites) करना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के चलते यह सपना अधूरा रह जाता था, उनके लिए अब पंजाब सरकार ने एक सुनहरा मौका दिया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) को हरी झंडी दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, पंचायती जमीनों पर लगेंगे फलदार वृक्ष, बागवानी को मिलेगा नया आयाम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
तीर्थ यात्रा के लिए 100 करोड़ का बजट
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा और मई महीने में तीर्थ यात्राएं आरंभ कर दी जाएंगी।
पूरी तरह मुफ्त और आरामदायक यात्रा
यात्रा पूरी तरह से एसी बसों में करवाई जाएगी और श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से ठहरने, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाओं की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा इस योजना के तहत कराई जाएगी।
पंजाबी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं: हरपाल चीमा
मंत्री हरपाल चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने कहा कि पंजाब के लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और तीर्थ यात्रा को अपने जीवन का सौभाग्य मानते हैं। सरकार की यह पहल न सिर्फ धार्मिक आस्था को बल देगी, बल्कि बुजुर्गों को सम्मान भी प्रदान करेगी।
शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ा कदम: ‘स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम’
पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा फैसला लिया गया। राज्य के 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस में से 80 स्कूलों में स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत आईएएस, आईपीएस और अन्य सिविल सेवा अधिकारी एक-एक स्कूल को गोद लेंगे और कम से कम 5 साल तक बच्चों के मार्गदर्शक बनकर कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: लुधियाना पहुंचे CM मान, छात्रों को किया संबोधित, बोले-पढ़ाई करो, सरकार देगी नौकरी
बच्चों में जागेगी सिविल सेवा की चाह
इन अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाना और उनमें सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा देना है। इससे न सिर्फ विद्यार्थियों (Students) की सोच बदलेगी, बल्कि उन्हें एक नया लक्ष्य और दिशा भी मिलेगी।

