Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को घग्गर नदी (Ghaggar River) के किनारे बाढ़ संभावित क्षेत्रों (Flood Prone Areas) का दौरा किया और जमीनी स्तर पर बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम मान ने राज्य सरकार (State Government) के शीर्ष अधिकारियों के साथ घग्गर नदी के किनारे के इलाकों (Localities) का दौरा किया और बाढ़ की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजामों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ेः पंजाब में 50 डिग्री तक जायेगा तापमान..मौसम विभाग ने Heat Wave अलर्ट जारी किया
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा, जब राज्य के मुखिया बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood Prone Areas) का दौरा करते थे, जब इलाका पानी में डूबा होता था। सीएम मान ने कहा कि पहले के नेता ऐसे मौकों का इस्तेमाल सिर्फ तस्वीरें लेने के लिए करते थे और उन्हें लोगों की सुरक्षा और चिंताओं की कोई परवाह नहीं थी।
लोगों को जान-माल की कोई हानि न हो: सीएम मान
सीएम मान ने कहा कि इसके विपरीत, उन्होंने बाढ़ से बचाव (Flood Protection) के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि बाढ़ की रोकथाम का काम प्रभावी ढंग से किया जा सके और लोगों को जान-माल की कोई हानि न हो। उन्होंने ने कहा कि उनकी सरकार को राज्य के लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है और वे इस काम में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
लोगों के साथ बातचीत करते हुए सीएम मान ने यह भी कहा कि राज्य में बाढ़ को रोकने के लिए, पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 100 साल के बाढ़ निर्वहन और नालों/चोआ/नदी के अनुसार चोआ/नदियों के प्रवाह को डिजाइन करने की एक ऐतिहासिक पहल की है। बाढ़ के मैदान उत्तरी भारत नहर जल निकासी अधिनियम के तहत अधिसूचित।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आपातकालीन स्थितियों के दौरान उपयोग के लिए खाली सीमेंट की बोरियों और भरी हुई बोरियों को रणनीतिक स्थानों पर संग्रहित करने की योजना बनाई जा रही है। सीएम मान ने आगे कहा कि बाढ़ को रोकने के लिए नदियों के अंदरूनी ढलानों पर बांस के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि एन.एच.ए.आई., बी.एण्ड.आर. वहीं मंडी बोर्ड ने बाढ़ के पानी के शीट फ्लो में आने वाली रुकावटों की पहचान कर ली है और उन्हें हटा रहा है।
पंजाब के सीएम मान ने आगे कहा कि एक आम आदमी के रूप में वह राज्य की जमीनी हकीकत और लोगों की कठिनाइयों को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनका हर प्रयास आम आदमी का कल्याण सुनिश्चित करना है, जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ लोगों का कल्याण सुनिश्चित करना भी उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।
बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द ही होगी मरम्मत
सीएम मान ने आगे कहा कि राज्य सरकार (State Government) बाढ़ के कारण कटाव को रोकने के लिए संगरूर जिले में घग्गर नदी के तट पर विभिन्न स्थानों पर 2.5 लाख से अधिक रेत की थैलियों का भंडारण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द ही मरम्मत की जाएगी और इस संबंध में एक सर्वेक्षण किया गया है और मांडवी के माध्यम से मुनक को खनुरी से जोड़ने वाली सड़क को भी जल्द ही मजबूत किया जाएगा। सीएम मान ने सरकारी हाई स्कूल मकरोड़ साहिब को सीनियर सेकेंडरी स्तर पर अपग्रेड करने की भी घोषणा की।