Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जैतो में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भी बाहर जाकर कमाते हैं तो यहां आने वालों का विरोध क्यों? सीएम मान ने इस दौरान अकाली दल पर भी हमला किया। और सीएम भगवंत मान ने कहा पंजाब (Punjab) में हर राज्य के लोगों का स्वागत है।
ये भी पढ़ेः अकाली दल पर बरसे CM भगवंत मान..बोले अकालियों ने नहरों का पानी अपनी तरफ मोड़ा, अब ऐसा नहीं होगा
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वे फरीदकोट से आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल (Karamjeet Anmol) के पक्ष में रोड शो के लिए यहां पहुंचे थे। इसके पश्चात उनके द्वारा मोगा में भी रोड शो किया गया। कांग्रेस नेता तथा संगरूर लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा बिहार से आने वाले लोगों को रोकने की बात कहने पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि खैहरा ने कहा है कि बाहरी सूबों से आने वालों को यहां काम करने और रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। परंतु पंजाब तो सभी को रोटी खिलाता है।
छोटी सोच वाले लोग कर रहे इनका विरोध
हमारे लोग भी बाहर बैठे हैं वे भी बाहर जाकर कमा कर खाते हैं। उसी तरह बाहरी सूबों से लोक आकर यहां कमा कर खाते हैं। गुरु साहिब का भी आदेश था कि किरत करो, नाम जपो और वंड छको। इस तरह जहां हमारे पंजाबी बाहर जाकर किरत करके कमा कर खाते हैं वैसे ही वे भी कमाते हैं और पंजाब में काम करके पेट भर का वाहेगुरु का शुक्र अदा करते हैं। परन्तु छोटी सोच वाले लोग इनका विरोध कर रहे हैं जो गलत है।
ये भी पढ़ेः Punjab को रंगला बनाने के लिए आपका साथ चाहिए: CM मान
शिअद अपनी खो चुकी जमीन ढूंढने की कर रही कोशिश: सीएम मान
उन्होंने सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि तापमान देख कर बाहर निकलने वाले कभी पंजाब को नहीं बचा सकते। शिअद अपनी खो चुकी जमीन ढूंढने की कोशिश कर रही है परन्तु अब वे उन्हें कभी नहीं मिलेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब को रंगला बनाया जाएगा और इसके लिए उनका पास पूरा नक्शा तैयार है।
वे खुद खाएंगे नहीं और खाने वालों को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि सुख विलास लोगों की खून पसीने की कमाई है। उसे कब्जे में लेकर स्कूल बनाएंगे। नारा बनेगा दुनिया का पहला स्कूल जिसके हर कमरे में पूल। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंजाब को उच्च शिक्षित सूबा बनाए जाने का वायदा करते हुए कहा कि जब गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ लिख जाएंगे तो गरीबी अपने आप खत्म हो जाएगी।