Punjab News

Punjab News: तरनतारन में लॉन्च होगा एंटी-ड्रोन सिस्टम, ड्रग्स और हथियार तस्करी पर पंजाब का सख्त वार

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए मान सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Punjab News: पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए मान सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पंजाब पुलिस को अब अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम से लैस किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तरनतारन में करेंगे।

Pic Social Media

51.41 करोड़ की लागत से 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम

पंजाब सरकार ने 51.41 करोड़ रुपये की लागत से 9 अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदे हैं। ये सिस्टम सीमा पर ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह तकनीक ड्रोन और उसके कंट्रोल स्टेशन की सटीक लोकेशन का पता लगाने के साथ-साथ रीयल-टाइम मैप पर अलर्ट और स्वचालित खतरे की चेतावनी देने में सक्षम है।

इस सिस्टम को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सीमावर्ती जिलों के 50 पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में सिस्टम के संचालन और फील्ड में इसके उपयोग की बारीकियां शामिल हैं। यह पहल पंजाब को तस्करी के खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab में 108 कैदियों की अग्रिम रिहाई, मान सरकार ने दिखाया पुनर्वास के प्रति विश्वास

पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। 2022 से 15 जुलाई 2025 तक 591 ड्रोन जब्त किए गए, जिनसे 932 किलो हेरोइन, 263 पिस्तौल, 14 AK-47 राइफल, 66 हैंड ग्रेनेड और 15 किलो RDX बरामद हुआ। इसके अलावा, 22,000 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। यह एंटी-ड्रोन सिस्टम न केवल तस्करी रोकने में कारगर होगा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी मजबूती देगा।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान और (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज 24 सेक्टरवार औद्योगिक सलाहकार समितियों का किया शुभारंभ

596 गांवों में निगरानी नेटवर्क

पंजाब सरकार ने 596 सीमावर्ती गांवों में स्थानीय लोगों, रिटायर्ड सैनिकों और पुलिसकर्मियों को जोड़कर एक मजबूत निगरानी नेटवर्क स्थापित किया है। डिजिटल मैपिंग, बीट बुक रिकॉर्ड और व्हाट्सएप के जरिए त्वरित सूचना प्रणाली ने इस तंत्र को और प्रभावी बनाया है। बीएसएफ के साथ मिलकर पंजाब पुलिस टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक जांच और संचार विश्लेषण के जरिए हर ड्रोन पर नजर रख रही है।