Punjab

Punjab News: पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्र पहले से हो रहे हैं और बेहतर

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक जिला फाजिल्का में डॉ. एरिक (Dr. Eric) कार्यकारी सिविल सर्जन के नेतृत्व में राष्ट्रीय बाल स्वस्थ प्रोग्राम अधीन सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटरों (Anganwadi Centres) में पढ़ते बच्चों का 31 बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। वहीं डॉ. एरिक ने बताया कि जिला फाजिल्का में यह स्कीम सफलता पूर्वक चल रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: महिलाओं को Maan सरकार का तोहफा, इन जिलों में मिलेगी नौकरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डॉ. एरिक ने ने बताया कि R.B.S.K स्कीम का मुख्य उद्देश्य स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों की बीमारियों की शीघ्र पहचान कर उनका शीघ्र इलाज कराना है। R.B.S.K अंतर्गत 9 मोबाइल टीमें हैं, जो साल में एक बार स्कूलों में और 2 बार आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करती हैं। वे विभिन्न मौसमी बीमारियों के बारे में भी जागरूकता पैदा करते हैं। प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को वहां मुफ्त जांच और उपचार दिया जाता है।

बच्चों को मिल रहा मुफ्त इलाज

योजना के मुताबिक फाजिल्का जिले में इस वर्ष 2023-24 के दौरान 1,10,412 स्कूली बच्चों और 72,063 आंगनवाड़ी बच्चों का चेकअप किया गया। जिसमें से 2018 को जिले के विभिन्न संस्थानों में रेफर किया गया। इस बीच योजना के अनुसार 1478 बच्चों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला। इसके साथ ही हृदय रोग, कटे तालू, आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 44 बच्चों को मुफ्त इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट और राज्य स्तर पर रेफर किया गया।