Punjab News: पंजाब के जालंधर में 23 फरवरी को प्रशासन ने अहम ऐलान किया है। पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में 23 फरवरी यानी शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद (Schools-Colleges Closed) रहेंगे। बता दें कि 24 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती (Sri Guru Ravidas Jayanti) है जिसके चलते 23 फरवरी शुक्रवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। डिप्टी कमिश्नर सारंगल ने शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए जालंधर में छुट्टी (Holiday) का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र और सच्चाई की जीत: मुख्यमंत्री
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब (Punjab) के जालंधर में 23 फरवरी यानी शुक्रवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूरे दिन की छुट्टी रहेगी। श्री गुरु रविदास जी के 647वीं जयंती के मद्देनजर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर जालंधर डीसी विशेष सारंगल से सांसद सुशील रिंकू ने मुलाकात की थी। जिसके बाद ये ऐलान किया गया है।
सांसद रिंकू (Rinku) ने डीसी से आग्रह किया था कि शोभायात्रा (Procession) में भाग लेने वाले लोगों की बड़ी संख्या में आते हैं। जनभावनाओं को देखते हुए जालंधर शहर (Jalandhar City) के सभी शिक्षण संस्थानों में पूरे दिन की छुट्टी की मांग की थी। सांसद रिंकू ने कहा कि जिला प्रशासन को भी शोभायात्रा के दौरान भीड़ को सुविधा देने, परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था करने, सुरक्षा व्यवस्था करने और शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिसमें जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।