Punjab

Punjab News: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के लिए ‘AAP’ ने संजीव अरोड़ा को बनाया उम्मीदवार

पंजाब
Spread the love

Punjab के लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में ‘AAP’ ने संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया, राज्यसभा के लिए चर्चा जारी

Punjab News: पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (MP Sanjeev Arora) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस बीच, पार्टी नेतृत्व में भी यह चर्चा है कि राज्यसभा सांसद के रूप में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) या मनीष सिसोदिया भी हो सकते हैं, और अगर ऐसा हुआ तो संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा जा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को दी कड़ी हिदायत, काम में की लापरवाही तो होगा कड़ा एक्शन

AAP के प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग (Neel Garg) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पार्टी अपने स्तर पर उम्मीदवार तय करती है और राज्यसभा के लिए अभी किसी का नाम तय नहीं किया गया है। इस समय पार्टी का मुख्य फोकस उपचुनाव पर है।”

यह उपचुनाव 11 जनवरी 2025 को AAP विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के बाद से खाली हुई लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर हो रहा है। गोगी की मौत घर पर रिवॉल्वर साफ करते समय गोली लगने से हुई थी। हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनाव की तारीख का ऐलान अब तक नहीं किया गया है।

संजीव अरोड़ा कौन हैं?

संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) का प्रमुख व्यापार एक्सपोर्ट इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। वह पिछले तीन दशकों से रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं, जो USA को निर्यात करती है और उनका ऑफिस वर्जीनिया में स्थित है। इसके अलावा, अरोड़ा ने चंडीगढ़ रोड पर हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स को भी विकसित किया है, जो 70 इंडस्ट्री के लिए एक हब के रूप में कार्य करता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज, अमृतसर में खुलेगा रोग रोकथाम केंद्र

2018 में उन्होंने फेमेला फैशन लिमिटेड कंपनी की स्थापना की और महिलाओं के कपड़े के ब्रांड ‘फेमेला’ को लॉन्च किया। 2019 में मेटल बिजनेस में भी कदम रखते हुए उन्होंने सुजुकी मोटर्स के साथ पार्टनरशिप की, जो मेक इन इंडिया योजना के तहत था। संजीव अरोड़ा का राज्यसभा में कार्यकाल 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ था और यह 2028 तक चलेगा।