Punjab News: आम आदमी पार्टी के लिए दुखद ख़बर। आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल का निधन हो गया है. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी शोक जताया है.

कौन थे कश्मीर सिंह सोहल ?
आम आदमी पार्टी के तरनतारन से विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का आकस्मिक निधन हो गया है. लंबी बीमारी के चलते उन्हें देर रात अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की सूचना से पार्टी के नेताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई
मुख्यमंत्री ने एक्स पर साझा किया शोक संदेश
डॉ. सोहल पार्टी के एक मेहनती और जमीन से जुड़े नेता के रूप में पहचाने जाते थे. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक संदेश साझा करते हुए लिखा, “तरनतारन से हमारे पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के आकस्मिक निधन की दुखद खबर मिली. सुनकर बेहद दुःख हुआ. डॉ. साहब पार्टी के एक मेहनती और संघर्षशील नेता थे.”
उन्होंने आगे लिखा, “इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार के प्रति दिल से हमदर्दी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार सहित चाहने वालों को इस मुश्किल समय में धैर्य और हिम्मत दे. वाहेगुरु वाहेगुरु.”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “डॉ. कश्मीर सिंह सोहल जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दे.”
राजनीति और सामाजिक कार्यों में रहा योगदान
डॉ. सोहल न सिर्फ एक सक्रिय विधायक थे, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक मुद्दों पर भी उनकी गहरी पकड़ थी. वे लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों और जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान में जुटे रहते थे. उनके निधन से आम आदमी पार्टी को एक बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है.

