Punjab

Punjab: फास्ट ट्रेन वंदे भारत का बर्नाला में ठहराव होगा: मीत हेयर

पंजाब राजनीति
Spread the love

जब वंदे भारत रेल बरनाला स्टेशन पर रुकेगी तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा: मीत हेयर

Punjab News: संगरूर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की। इस दौरान मीत हेयर ने मांग की कि नई दिल्ली से फिरोज़पुर कैंट तक चलने वाली नई वंदे भारत रेलगाड़ी का ठहराव बरनाला में भी किया जाए। उन्होंने कहा कि बरनाला रेलवे स्टेशन पर इस गाड़ी के ठहरने से आसपास के सैकड़ों गाँवों और अन्य कस्बों को लाभ मिलेगा और वे राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Punjab: DGP पंजाब ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ अपनाएं कड़ा रुख

मीत हेयर ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग पर विचार कर बरनाला रेलवे स्टेशन पर भी गाड़ी का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। मीत हेयर ने कहा कि वह लंबे समय से ऐसी रेलगाड़ी चलाने की मांग करते आ रहे थे, जिससे बरनाला को सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ा जा सके। और अब जबकि नई दिल्ली से फिरोज़पुर कैंट तक वंदे भारत रेलगाड़ी चलाने का प्रस्ताव है, तो बरनाला स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं रखा गया था।

ये भी पढ़ें: Punjab: डिजिटल युग में पंजाब सबसे आगे! मान सरकार ने स्कूलों में AI क्रांति का किया आगाज़!

मीत हेयर ने कहा कि संसद में लगातार उनकी ओर से यह मांग उठाई जाती रही है, जिसे पूरा होने पर वे रेल मंत्रालय का धन्यवाद करते हैं। जब यह गाड़ी बरनाला स्टेशन पर रुकेगी, तो वे बरनाला वासियों के साथ पहले दिन इस रेल का स्वागत करेंगे और बरनाला में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए हृदय से धन्यवाद करेंगे।