Punjab

Punjab: नए गवर्नर कटारिया ने ली शपथ..CM Maan ने गले लगकर दी बधाई

पंजाब
Spread the love

Punjab के नए गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को शपथ ली है।

Punjab: पंजाब के नए गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने बुधवार को शपथ ली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू (Sheel Nagu) ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मान ने नए राज्यपाल कटारिया को गले लगाकर बधाई दी।
ये भी पढ़ेः Punjab: नकली कीटनाशकों ख़िलाफ कृषि विभाग ने कसा शिकंजा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि शपथ लेने के बाद गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा कि वे जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे। आज उनका पहला दिन है। 6 महीने बाद कोई उनके काम की समीक्षा करेगा तो पता चलेगा कि काम कैसा हुआ है। वे पंजाब के हर गांव, हर इलाके और सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा करेंगे।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) बहुत अनुभवी नेता, जो 8 बार विधायक और एक बार एमपी भी रह चुके हैं। उनके पास काफी अनुभव है। सीएम मान ने कहा कि आज कटारिया ने पंजाब के राज्यपाल का पदभार संभाल लिया है। मुझे लगता है कि वह पंजाब के लिए बहुत योग्य नेता हैं।

कटारिया राजस्थान सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल फरवरी 2023 में असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। राज्यपाल के तौर पर यह उनकी दूसरी नियुक्ति है। इनसे पहले पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित थे।

राजस्थान से पहुंचे करीब दो सौ मेहमान

चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब दो सौ मेहमान हिस्सा लेने पहुंचे। यूटी प्रशासन ने मेहमानों के ठहरने का प्रबंध किया। यूटी प्रशासन के साथ ही पंजाब सरकार की ओर से सभी मेहमानों के स्वागत को लेकर इंतजाम किए गए थे। यूटी प्रशासन की ओर से मेहमानों के लिए 6 सीटीयू की बसें तैयार रखने के निर्देश दिए गए थे। गुलाबचंद कटारिया तीसरे ऐसे प्रशासक और राज्यपाल होंगे जो राजस्थान से संबंधित है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Maan का बाजवा पर बड़ा हमला..कहा एक ही घर में दो-दो पार्टियों के लगाए झंडे

कौन है गुलाब चंद कटारिया?

गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) का जन्म 13 अक्टूबर 1944 को राजसमंद के देलवाड़ा में हुआ था। कटारिया ने एमए, बीएड और एलएलबी तक पढ़ाई की है। उनकी 5 बेटियां हैं। हायर एजुकेशन के बाद वे उदयपुर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगे थे। कॉलेज के समय में आरएसएस से जुड़ गए। कटारिया जनसंघ के दिग्गज नेता सुंदरसिंह भंडारी और भानुकुमार शास्त्री के साथ काम करने लगे थे।

कटारिया 1993 से लगातार विधायक हैं। उदयपुर विधानसभा सीट से 2003 से 2018 तक लगातार चार बार चुनाव जीते। 1993 में भी उदयपुर शहर से विधानसभा चुनाव जीते थे। 1998 में भी कटारिया ने विधानसभा चुनाव जीता था, मगर तब वे बड़ी सादड़ी सीट से चुनाव लड़े थे।