Punjab

Punjab: स्वच्छ और सुंदर पंजाब के लिए CM मान का मिशन जारी, बरनाला में दशकों पुराना डंप कूड़ा होगा साफ

पंजाब
Spread the love

Punjab: बरनाला में डंप कूड़ा होगा साफ, मान सरकार का बड़ा कदम

Punjab News: पंजाब में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य के सभी जिलों को विकास से जोड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान के प्रयासों से आज पंजाब में विकास और बदलाव दिखाई देने लगा है। विकास के साथ साथ सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) स्वच्छ पंजाब मिशन पर काम कर रहे हैं। स्वच्छ पंजाब मिशन (Swachh Punjab Mission) के साथ मान सरकार (Mann Government) सफाई पर विशेष ध्यान रख रही है। इसी अभियान के तहत पंजाब के बरनाला शहर की अनाज मंडी में दशकों से जमा कूड़े के डंप को 1.14 करोड़ रुपये की लागत से पूरी तरह मान सरकार समाप्त करवाने का फैसला की है। इस स्थान पर किसानों की सुविधा के लिए फड़ बनाया जाएगा। इससे न केवल शहरवासियों को गंदगी से छुटकारा मिल जाएगा बल्कि किसानों को भी अनाज भंडारण और खरीदारी के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढे़ंः Punjab News: पंजाब के यात्रियों को बड़ी राहत, इन राज्यों के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें

Pic Social Media

यह घोषणा संगरूर लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hair) ने अनाज मंडी बरनाला में कूड़ा डंप हटाने की योजना की शुरुआत के दौरान की। उन्होंने इस दौरान कहा कि यह कूड़ा डंप शहर की एक बड़ी समस्या बन चुका था, जहां करीब 32,127 टन कूड़ा जमा है और इसने 3 एकड़ से अधिक भूमि घेर रखी है।

1.14 करोड़ की लागत से होगा सफाई अभियान

उन्होंने बताया कि इस कूड़ा डंप को खत्म करने के लिए लगभग 1 करोड़ 14 लाख रुपये का टेंडर अलॉट किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कूड़े को अलग-अलग वर्गों में छांटा जाएगा। प्लास्टिक और पॉलीथिन को विभिन्न फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में प्रयोग के लिए भेज दिया जाएगा। मिट्टी को सड़क निर्माण में उपयोग किया जाएगा। बाकी बचे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि मान सरकार की योजना के अनुसार चार से पांच महीनों के भीतर इस डंप का पूरी तरह से निपटारा कर दिया जाएगा। इसके बाद, मार्केट कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित करके यहां किसानों की सुविधा के लिए फड़ का निर्माण किया जाएगा, जिससे फसल खरीद के दौरान किसानों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढे़ंः Punjab के लोगों के लिए खुशखबरी, लुधियाना-बठिंडा हाईवे का रुका हुआ काम फिर शुरू

कूड़े की वजह से हो रही थी समस्या

आम आदमी पार्टी के सांसद मीत हेयर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अनाज मंडी में बड़े पैमाने पर कूड़े के ढेर जमा होने के कारण राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यहां से गुजरने वालों को गंदगी, बदबू और प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर पर्यावरण देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही बरनाला के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।