Punjab: नंगल में पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार, मान सरकार की खास तैयारी
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य में विकास के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का मानना है कि एक तरफ जहां पर्यटन से जहां लोगों को नए नए रोजगार मिलते हैं तो वहीं सरकार को भी इससे लाभ होता है। पंजाब में नए नए पर्यटक स्थल (Tourist Places) विकसित करने के लिए मान सरकार (Mann Sarkar) लगातार काम भी कर रही है। इसी क्रम में पंजाब के शिक्षा तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने जानकारी दी कि पंजाब के नंगल (Nangal) को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में जनता से किए गए वादे अब ज़मीनी स्तर पर पूरे होने लगे हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: पानी पर झूठा प्रचार कर रहा है हरियाणा – जल मंत्री बरिंदर गोयल ने रखे तथ्यों के साथ सबूत
आपको बता दें कि मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) नंगल में बने फ्लाइओवर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर के उद्घाटन से नंगल के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। यह फ्लाईओवर जो काफी समय से एक बड़ी समस्या बना हुआ था, अब पूरी तरह शुरू हो गया है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिला है और नागरिकों के लिए यात्रा आसान हुई है। इसका पूरा होना शहर के लिए राहत और नई ऊर्जा लेकर आया है।
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मान सरकार ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी उल्लेख किया कि अब बीबीएमबी के अधिकारी पंजाब सरकार के निर्देशों के प्रति ज़्यादा उत्तरदायी हो गए हैं, जो कि सामूहिक प्रयासों और मजबूत शासन का परिणाम है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि प्रस्तावित कदंबा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा करेगा। टेंडर प्रक्रिया चल रही है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना नंगल को पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान देगी।
ग्लास ब्रिज का भी होगा निर्माण
नंगल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जानकारी दी कि सतलुज नदी के किनारे एक सुंदर रिवर व्यू विकसित करने की तैयारी है, जिसमें हरियाली और आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही सतलुज पार्क के निकट ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) भी बनाने की योजना है। इन परियोजनाओं के टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। ये सभी पहलें नंगल की सुंदरता में वृद्धि करेंगी और पर्यटकों को आकर्षित करेंगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान की जालंधर की धरती से घोषणा,नशों के खिलाफ जंग की रूपरेखा पेश की
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस में करोड़ों रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक इनडोर स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है, जो राज्य के खेल ढांचे में एक नई मिसाल स्थापित करेगा। यह पूल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगा और नंगल को खेल मानचित्र पर स्थापित करेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहलों को बताते हुए उन्होंने कहा कि बीबीएमबी से आम आदमी क्लीनिक और एक उच्च स्तरीय पुस्तकालय के लिए स्थान प्रदान करने का अनुरोध किया गया है, ताकि नागरिकों को नंगल में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं मिल सकें।
वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा नंगल
उन्होंने इस प्रगति का श्रेय जनता के विश्वास को देते हुए कहा कि 2022 में किए गए वादों के अनुरूप नंगल को एक विशिष्ट पहचान देने का काम किया जा रहा है। सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को सर्वोपरि मानती है। बैंस ने अंत में कहा कि नंगल एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा और नागरिकों से आह्वान किया कि वे इसके विकास में साझेदार बनें तथा शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने में योगदान दें।

