Punjab News: पंजाब के सांसद संदीप पाठक जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Election) प्रचार की कमान संभालेंगे। इस बार चुनाव प्रचार की कमान संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) को सौंपी गई है। वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर भगत (Mahinder Bhagat) के प्रचार का चेहरा होंगे। और प्रचार में कई बड़े नेता शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेः पंजाब के 10 हज़ार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आखिरी दौर में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। सीएम मान से पहले 2 सांसद, 4 मंत्री और विधायक समेत 23 वरिष्ठ नेता महिंदर भगत के लिए प्रचार करने जा रहे हैं।
10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव (By-Elections) के दौरान जालंधर पश्चिम सीट को जीतना आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। ये सीट पहले से ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पास थी, लेकिन पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली। पार्टी इस सीट को वापस जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार ने पिछड़े-कमजोर तबके के लिए 1.71 करोड़ रुपये आवंटित किए
सभी बड़े नेता करेंगे प्रचार
सांसदों, मंत्रियों और विधायकों सहित 23 नेताओं को जालंधर (Jalandhar) पश्चिम में पड़ने वाले 23 वार्डों का प्रभारी बनाया गया है। अभियान का नेतृत्व करने के लिए चुने गए मंत्रियों में कुलदीप धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, डॉ. बलजीत कौर और लाल चंद कटारुचक हैं। इनके अलावा नए चुने गए सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और मालविंदर कांग भी इस टीम का हिस्सा हैं।