Punjab

Punjab: ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ अभियान में अब तक 8,000 से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार: Harbhajan Singh ETO

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: 31 मई तक नशा मुक्त पंजाब का लक्ष्य

Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ (War Against Drugs) के तहत पुलिस द्वारा अब तक 8,000 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी राज्य के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने दी। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत गांवों में नशा मुक्ति यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें गांव मक्खनविंडी, छीना और नवांपिंड शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि गांव स्तरीय रक्षा समितियों के सदस्यों, पंचों, सरपंचों और आम लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ईटीओ ने कहा कि पुलिस को यह सफलता जनता के सहयोग से मिली है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई को सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य PTM

नशे की मांग घटाना अब अगला लक्ष्य: मंत्री ईटीओ

मंत्री हरभजन सिंह (Minister Harbhajan Singh) ने कहा कि नशा तस्करी की कमर तोड़ दी गई है, अब जरूरी है कि नशे की मांग को भी कम किया जाए। इसके लिए नशा करने वालों का इलाज कराना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए हैं और अमृतसर में 720 बेड वाला एक बड़ा पुनर्वास केंद्र भी कार्यरत है।

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने मोहल्ले या गांव में नशा करने वाले किसी भी व्यक्ति को रोगी समझते हुए इलाज के लिए लेकर आएं। सरकार उसका मुफ्त इलाज करवाएगी और उसे आत्मनिर्भर बनाएगी।

Pic Social Media

नशा तस्करों की संपत्तियों पर चला बुलडोजर

मंत्री हरभजन सिंह (Minister Harbhajan Singh) ने कहा कि अब नशा तस्करों को जनता का डर सताने लगा है। उन्होंने लोगों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से आम जनता पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ खड़ी हुई है, उससे यह साफ है कि अब यह काला धंधा ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा। प्रशासन द्वारा नशा तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर नष्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की पहल.. हर गांव-शहर में स्वच्छ पेयजल, राजपुरा में 33.66 करोड़ की परियोजना शुरू

31 मई तक नशा मुक्त पंजाब का लक्ष्य

हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। यदि जनता का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पंजाब इस सामाजिक बुराई से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह चेयरमैन, सूबेदार छनख सिंह, सरबजीत सिंह (नवां पिंड), कंवल सिंह, हरप्रीत सिंह जंड, निरवेल सिंह, सुखविंदर सिंह, राजवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।