Punjab

Punjab: अब तक 10 लाख से अधिक किसानों को मिला MSP का लाभ

पंजाब राजनीति
Spread the love

95,021 किसानों को एमएसपी का लाभ मिलने के साथ पटियाला जिला सबसे आगे

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की सक्रिय पहल और धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए की गई ठोस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, 5 नवंबर तक राज्य के 10,11,149 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिल चुका है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के नेतृत्व में खरीद, उठान और भुगतान की प्रक्रिया पूरी सक्रियता के साथ जारी है। अब तक 95,021 किसानों को एमएसपी का लाभ मिलने के साथ पटियाला जिला सबसे आगे है।

ये भी पढ़े: Punjab: ₹1000 की ‘गारंटी’ पर सीएम मान का बड़ा दांव! जानिए पंजाब की माताओं-बहनों के खाते में कब आएंगे पैसे?

उल्लेखनीय है कि 5 नवंबर की शाम तक राज्य भर की मंडियों में कुल 1,38,69,759.05 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है। इनमें से 1,35,97,879.27 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो अब तक कुल 98 प्रतिशत फसल की खरीद को दर्शाता है। कुल उठान (लिफ्टिंग) का आंकड़ा 1,17,29,851.90 मीट्रिक टन है, जो अब तक खरीदी गई कुल फसल का 86 प्रतिशत बनता है।

ये भी पढ़े: Punjab: गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व पर मान सरकार की सौगात — शाहपुर कंड़ी डैम समर्पित जनता को