Punjab के मंत्री हरपाल चीमा ने ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ सीजन-3 के अंतर्गत कबड्डी नेशनल स्टाइल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने दिड़बा स्थित शहीद बचन सिंह खेल स्टेडियम से ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ (Kheda Watan Punjab Diyan) सीजन-3 के अंतर्गत कबड्डी नेशनल स्टाइल (Kabaddi National Style) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने और राज्य में नशा मुक्त समाज (Drug Free Society) की स्थापना के उद्देश्य से इस अभियान की प्रशंसा की गई।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान-केजरीवाल का पंजाब पुलिस को बड़ा तोहफा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने इन खेल आयोजनों के जरिए राज्य के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने और उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि यह खेल महाकुंभ अब अपने तीसरे सीजन में है और इसे राज्य भर में जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
खेलों के जरिए नशे के खिलाफ लड़ाई: मंत्री हरपाल चीमा
मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने अपने संबोधन में कहा, “नशे के खात्मे के लिए खेल एक मजबूत माध्यम हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक दिशा भी प्रदान करते हैं। हमारी सरकार खेलों के जरिए पंजाबियों को नशामुक्त समाज की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खात्मे के लिए सरकार अन्य उपायों पर भी गंभीरता से काम कर रही है।
इंडोर स्टेडियम निर्माण की घोषणा
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दिड़बा का यह स्टेडियम, जिसने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार किया है, जल्द ही और भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। उन्होंने घोषणा की कि यहां 11 खेलों के लिए एक विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसके लिए सात करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
वहीं खेलों का शुभारंभ कराने से पहले मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) द्वारा पंजाब खेल विभाग का झंडा लहराने की रस्म अदा की गई। इसके बाद मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और खेलों को ईमानदारी से खेलने की शपथ भी ली गई। कबड्डी के इस खेल महाकुंभ के तहत महिला खिलाडिय़ों के मुकाबले आज से 18 नवंबर तक चलेंगे जबकि पुरुष खिलाडिय़ों के मुकाबले 19 से 21 नवंबर तक कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए योजना, जानिए कैसे मिलता है लाभ
उल्लेखनीय है कि ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ (Kheda Watan Punjab Diyan) के तहत ही वेटलिफ्टिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं सुनाम में शुरू हो चुकी हैं जबकि संगरूर में वुशु और रोलर स्केटिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।