Punjab

Punjab: साल 2025 का PSPCL और PSTCL का कैलेंडर मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया जारी

पंजाब
Spread the love

Punjab: साल 2025 का PSPCL और PSTCL का कैलेंडर हुआ जारी

Punjab News: पंजाब के बिजली विभाग मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी PSPCL और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड पीएसटीसीएल (PSTCL) का उद्घाटन किया। इस मौके पर साल 2025 का कैलेंडर (2025 Calendar) भी जारी किया।
ये भी पढे़ंः CM Mann ने नशे की रोकथाम के लिए अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पीएसपीसीएल निगम (PSPCL Corporation) के कैलेंडर पर श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट, गोइंदवाल साहिब की फोटो के साथ निगम में नवनियुक्त कर्मचारियों को शामिल करने के लिए आयोजित समारोह की तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें एक शानदार सौर वृक्ष भी है, जो नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति निगम की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दूसरी तरफ पीएसटीसीएल कैलेंडर पंजाब के विद्युत पारेषण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनाई गई नवीन पहलों को दर्शाता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब में दिव्यांगजनों के लिए सरकारी योजनाओं की प्रभावी वितरण पर दिए निर्देश

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस दौरान कहा कि पी.एस.पी.सी.एल. और पीएसटीसीएल. इन निगमों द्वारा उठाए गए कदम महज कैलेंडर की डेट नहीं हैं, बल्कि पंजाब के लोगों के विकास और कल्याण के लिए इन निगमों की प्रतिबद्धता है। उन्होंने पंजाब के विद्युत क्षेत्र को आगे बढ़ाने में इन निगमों की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी क्षमता को निरंतर सुदृढ़ बनाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि साल के सभी दिन पंजाब के लोगों के कल्याण और विकास में अपना योगदान दें।
इस मौके पर प्रमुख सचिव (विद्युत) अजॉय कुमार सिन्हा, सीएमडी पीएसपीसीएल इंजी. बलदेव सिंह सरां और निदेशक प्रशासन पीएसपीसीएल जसबीर सिंह सुरसिंह भी उपस्थित थे।