Margin money of Rs 45 crore will be released to ration depot holders soon

Punjab: राशन डिपो धारकों को जल्द जारी की जाएगी 45 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी: लाल चंद कटारूचक्क

पंजाब
Spread the love

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार डिपो धारकों और राज्य की अर्थव्यवस्था में शामिल सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ेः पंजाब की ‘बिल लायो इनाम पाओ’ योजना मील का पत्थर साबित: हरपाल चीमा

Pic Social Media


यह विचार व्यक्त करते हुए यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि डिपो धारकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार की समूची वचनबद्धता के हिस्से के तौर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत डिपो धारकों को अदा किए जाने वाले कमिशन का बकाया 45 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी अगले सप्ताह तक सीधे डिपो धारकों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि पहले ही पिछले एक वर्ष के अंदर ही एन.एफ.एस.ए. के अंतर्गत किए गए वितरण तहत एफ.पी.एस. डीलरों को मार्जिन मनी/कमीशन के 61.45 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि मौजूदा राशि जारी होने से डिपो धारकों को कमीशन/मार्जिन मनी का बकाया भुगतान पूरा हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार उचित मूल्य की दुकानें खोले (एफपीएस) डीलरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और एनएफएसए के अंतर्गत गेहूं के उचित वितरण के लिए प्रत्येक एफपीएस पर एक समर्पित ईपोस मशीन पहले से ही उपलब्ध करवाई गई है।

ये भी पढ़ेः लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने 15 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

उन्होंने बताया कि 14000 इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों के लिए वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है और आने वाले 4 सप्ताह में सभी उचित मूल्य की दुकानें इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों से सुसज्जित हो जाएंगी। कटारूचक्क ने उचित मूल्य दुकानों के डीलरों से लाभार्थियों को खाद्यान्न का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने को कहा है।