Punjab

Punjab: खिलाड़ियों को मान सरकार का तोहफा, पावरकॉम में जल्द होगी खेल कोटे से भर्ती

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मान सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

Punjab News: पंजाब के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने घोषणा की है कि पावरकॉम (Powercom) बहुत ही जल्द खेल कोटे (Sports Quota) के तहत नई भर्ती करेगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और पावरकॉम के अंदर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। मंगलवार को पटियाला में पावरकॉम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Powercom Sports Complex) में आयोजित 46वीं एआईईएससीबी (AIESCB) रस्साकशी टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान उन्होंने यह बात कही।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मान सरकार की नई पहल, हर जिले में नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर

इस टूर्नामेंट में पंजाब ने बाजी मारी, वहीं हरियाणा दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर बिजली मंत्री ने पावरकॉम के अंदर खिलाड़ियों के लिए पदोन्नति नीति (Promotion Policy) शुरू करने की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते युवाओं से नशीली दवाओं से दूर रहने और इसके जगह पर अपनी ऊर्जा को शारीरिक गतिविधियों में लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि खेलों में शामिल होने से समग्र विकास होता है, चरित्र का निर्माण होता है और युवाओं को एक रचनात्मक रास्ते पर रखा जाता है। रस्साकशी टूर्नामेंट शक्ति, अनुशासन और खेल कौशल का एक अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस तरह के आयोजन सौहार्द को बढ़ावा देते हैं और एक जीवंत, स्वस्थ कार्य वातावरण बनाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनने की ओर अग्रसर: Harpal Cheema

पावरकॉम स्पोर्ट्स सेल (Powercom Sports Sale) के पुनरुद्धार को लेकर मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स सेल को फिर से सक्रिय करना केवल एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के बारे में नहीं था। यह कर्मचारियों के बीच गर्व और उद्देश्य की भावना को जगाने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि पावरकॉम के एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है। इस मौके पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी पॉवर और सीएमडी पावरकॉम अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 46वें एआईईएससीबी रस्साकशी टूर्नामेंट ने टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना का उदाहरण पेश किया। उन्होंने जूनियर स्पोर्ट्स अफसर और अर्जुन अवॉर्डी राज कुमार की तारीफ की, जिन्होंने हाल ही में पैरा एशियाई खेलों (चीन, 2023) और पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप (थाइलैंड, 2024) में रजत पदक अर्जित किए।