Punjab: जीएसटी कलेक्शन में मान सरकार ने बनाया नया रिकार्ड: हरपाल सिंह चीमा
Punjab News: जब सरकार ईमानदारी से काम करती है और जनता के भले के लिए फैसले लेती है, तो उसके अच्छे नतीजे जरूर सामने आते हैं। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की सरकार ने ऐसा ही करके दिखाया है। आपको बता दें कि पंजाब की वित्तीय स्थिति में मान सरकार (Mann Sarkar) के प्रयासों से लगातार सुधार हो रहा है। इसी को लेकर पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने घोषणा की कि राज्य ने इस वर्ष अप्रैल माह में 2653.77 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्राप्त करके किसी भी एक महीने में अब तक की सबसे अधिक जीएसटी वसूली (GST Recovery) दर्ज की है। मंत्री चीमा (Minister Cheema) ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 की जीएसटी प्राप्ति में अप्रैल 2024 की तुलना में 19.77 प्रतिशत और मार्च 2025 की तुलना में 30.84 प्रतिशत की वृद्धि रिकार्ड की गई है।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM मान के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दलों ने पंजाब के पानी को बचाने के लिए एकजुटता की अनूठी मिसाल कायम की
वित्त मंत्री ने एक प्रेस बयान में कहा कि यह महत्वपूर्ण वृद्धि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रभावशीलता और करदाताओं में बढ़ती अनुपालना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 के लिए कुल जी एस टी राजस्व प्राप्ति में अप्रैल 2024 में दर्ज किए गए 2215.70 करोड़ रुपये की कुल प्राप्ति की तुलना में 438.07 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी वसूली हुई है, वहीं साल 2025 के मार्ट में प्राप्त 2028.14 करोड़ रुपये की तुलना में 625.63 करोड़ रुपये का उल्लेखनीय इज़ाफा हुआ है।
इस उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जीएसटी संग्रहण में यह शानदार वृद्धि राज्य सरकार द्वारा कर प्रशासन को सुचारु बनाने, अनुपालना बढ़ाने और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम को दर्शाती है।
उन्होंने आगे बताया कि राजस्व में हुई यह वृद्धि राज्य को आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनाएगी, जिससे आधारभूत ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश को और रफ्तार दी जा सकेगी। बढ़ती हुई वित्तीय सामर्थ्य से राज्य अपने नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और समग्र विकास को तेज़ करने में सक्षम होगा।
ये भी पढे़ंः Punjab News: हरजोत बैंस द्वारा ‘गांवों के पहरेदारों’ से नशा विरोधी संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान
वित्त मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए कर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत और करदाताओं के सहयोग की जमकर तारीफ की। उन्होंने आप सरकार की पारदर्शी और दक्ष कर प्रणाली बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई, जिसके माध्यम से आर्थिक विकास में सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

