Punjab

Punjab: मान सरकार के नशा मुक्त अभियान को मिल रही है सफलता, मंत्री अमन अरोड़ा ने दी बड़ी जानकारी

पंजाब
Spread the love

Punjab: मंत्री अमन अरोड़ा ने ड्रग्स पर वार अभियान के नतीजों को बताया उत्साहवर्धक, लोगों से की यह अपील

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ड्रग्स पर वार को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि मान सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य से नशे को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार ने एक व्यापक रणनीति बनाई है। इसलिए, दवा की सप्लाई और मांग दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है। पुलिस नशे की सप्लाई चेन को खत्म करने में लगी हुई है और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) नशे के आदी लोगों को उचित इलाज कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: निर्णय लेने की शक्ति हासिल करने के लिए लड़कियों का राजनीति में आना जरूरी – CM Mann

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री ने आगे कहा कि अब तक की गई कार्रवाई को देखते हुए उन्हें विश्वास है कि पंजाब जल्द ही पूरी तरह नशा मुक्त हो जाएगा। आपको बता दें कि मान सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) और तरुणप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Saund) के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान अमन अरोड़ा ने कहा कि ड्रग्स पर वार मुहिम के नतीजे बेहद उत्साहवर्धक हैं। पूरे पंजाब में इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक हेरोइन, अफीम, गांजा और चरस समेत करीब 2100 किलोग्राम मादक पदार्थ पुलिस ने जब्त किए गए हैं और इनसे जुड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है। एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत 2248 एफ. आई. मामले दर्ज किए गए हैं और 3957 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढे़ंः Punjab News: CM भगवंत मान ने किसानों को बड़ी राहत दे दी

Pic Social Media

पंजाब सरकार के ड्रग्स पर वार अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने करीब 7.65 लाख नशीली गोलियां, 1.25 किलोग्राम बर्फ, करीब 500 नकली शराब की बोतलें, 7 किलोग्राम नशीला पाउडर और 300 से अधिक सीरिंज भी बरामद की हैं। पंजाब पुलिस की कार्रवाई में, नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल 44 लोगों की इमारतें ध्वस्त कर दी गईं। कैबिनेट मंत्री ने पंजाब के पंचों, सरपंचों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सरकार का साथ दें और नशा तस्करी में शामिल लोगों को किसी भी प्रकार का सहयोग न दें।