Punjab

Punjab: मान सरकार का दिव्यांगजन कल्याण अभियान जारी, UDID कार्ड बनाने में बरनाला अव्वल

पंजाब
Spread the love

Punjab: मान सरकार का दिव्यांगजन हित में बड़ा कदम, एक कार्ड से मिल रही है सभी सरकारी सुविधाएं

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य के भलाई के लिए सभी वर्गों के विकास के लिए योजना बनाकर लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य के दिव्यांगजनों के लिए भी पूरी तरह सजग हैं और उनके बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच पंजाब (Punjab) के दिव्यांगजनों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब में दिव्यांगों को सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवा रही है। मान सरकार के इस अभियान में बरनाला (Barnala) जिला पहले स्थान पर है। यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के संयुक्त प्रयासों से बरनाला जिले में 70 प्रतिशत से ज्यादा यानि 9766 दिव्यांगजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जा चुके हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार ने परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने का लिया अहम फैसला, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने आगे कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को केंद्र और पंजाब की भगवंत मान सरकार की सभी स्कीमों और सेवाओं का लाभ एक कार्ड के आधार पर देने के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यानी यू.डी.आई.डी. बनाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि यू.डी.आई.डी. कार्ड (UDID Card) न केवल दिव्यांगों के लिए पहचान पत्र है, बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, रोजगार, प्रशिक्षण और चिकित्सा सहायता लेने के लिए भी आवश्यक हैं। इस कार्ड से दिव्यांगों को सरकारी सेवाओं तक पहुंच बनाने में सुविधा मिलती है।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM Mann ने घल्लूघारा के शहीदों को नमन किया, सिखों की बहादुरी को किया याद

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इसके साथ ही भगवंत मान सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए डिसएबिलिटी सैल (Disability Cell) भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सेल दिव्यांग व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म है। मंत्री ने पंजाब के दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह सेवा केंद्रों, जिला सामाजिक सुरक्षा दफ्तरों या सिविल अस्पताल में संपर्क कर संपर्क कार्ड के लिए जरूर अप्लाई करें जिससे वह सरकारी स्कीमों का लाभ ले सकें।