Punjab: जनता की सुविधा के लिए मान सरकार का नया कदम
Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को 24 घंटे अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) चालू रखने और हर समय उपलब्ध रहने का आदेश जारी किया है। सोमवार को जारी इस निर्देश का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में देरी को रोकना और आम जनता (General Public) को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।

विशेष सचिव (Special Secretary) द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी फोन पर उपलब्ध नहीं होता, तो यह प्रशासनिक कार्यों और जनता को सुविधाएं प्रदान करने में बाधा उत्पन्न करता है। आदेश के अनुसार, सभी कर्मचारियों को न केवल कार्यालय समय, बल्कि सार्वजनिक अवकाशों के दौरान भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: खन्ना के गांव भुम्मदी में 50 साल बाद तालाब हुई सफाई, तरुनप्रीत सौंद ने किया निरीक्षण
निर्देशों में विशेष रूप से सचिव और उससे उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी कार्यालय समय के बाद भी अपने फोन बंद न करें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फोन का स्विच ऑफ होना, नेटवर्क से बाहर रहना या कॉल फॉरवर्डिंग जैसी स्थितियां प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित करती हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Punjab सरकार 125 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी: Harbhajan Singh ETO
पंजाब के कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने कर्मचारियों को इन निर्देशों का तुरंत पालन करने का आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि तत्काल प्रशासनिक कार्यों को निपटाने के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

