Punjab: CM भगवंत मान का फैसला, AAP कार्यकर्ताओं को मिली मार्केट कमेटी की कमान
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के वालंटियरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के आदेश पर आप के वालंटियरों को मार्केट कमेटियों का चेयरमैन बनाया गया है। सीएम मान (CM Mann) देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की। सीएम भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि सभी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पालन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: संगरूर मेडिकल कालेज का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, CM मान ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मान देने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और अधिक वालंटियरों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है, साथ ही सरकार में भी पद दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार बनाएगी मिसाल, अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई: CM मान
जानें किसे कहां नियुक्त किया गया





