Punjab

Punjab: शिक्षकों के दूसरे बैच को मान सरकार प्रशिक्षण के लिए भेजेगी फिनलैंड, तैयारी हुई पूरी

पंजाब
Spread the love

Punjab के शिक्षकों का दूसरा बैच ट्रेनिंग के लिए जाएगा फिनलैंड, शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) राज्य के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में मान सरकार पंजाब के शिक्षकों को समय समय पर ट्रेनिंग भी दिलवाती है। इसी को लेकर पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू, फिनलैंड के विशेषज्ञों के साथ एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के फेज 11 में स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) के अपने दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मंत्री हरजोत सिंह ने घोषणा की कि पंजाब सरकार मार्च में 72 प्राइमरी स्कूल शिक्षकों के दूसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड (Finland) भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: गुरमीत खुडियां ने अधिकारियों की बुलाई बैठक, हर पखवाड़े प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिए निर्देश

Pic Social Media

स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस कहा कि पंजाब के 72 प्राथमिक शिक्षकों के दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू के साथ पहले ही एक समझौता पत्र पर साइन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पहले सप्ताह का प्रशिक्षण पंजाब में ही होगा, जिसके बाद अगले दो सप्ताह का प्रशिक्षण फिनलैंड में होगा।

पंजाब कैबिनेट के मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने विशेषज्ञों, जिनमें एरी कियोस्की, मिरजामी इनोला, जोएल और सारी इसोकाइटो-सिंजॉय शामिल हैं, का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान मंत्री बैंस ने उनके सहयोग और विशेषज्ञता की जमकर तारीफ की और राज्य में स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में उनकी भूमिका के महत्व को उजागर किया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिनलैंड के इन विशेषज्ञों की उपस्थिति पंजाब और फिनलैंड के बीच शैक्षिक मानकों को सुधारने और बेहतरीन प्रयासों को साझा करने के प्रति प्रतिबद्धता को बताती है। मंत्री ने आगे कहा कि उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार करने और ज्ञान के सफल आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने में सहायक साबित होगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: PSPCL ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिजली आपूर्ति में दर्ज की 13% की वृद्धि, मान सरकार की हो रही है तारीफ

Pic Social Media

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावशाली प्राइमरी विद्यालय शिक्षण तकनीकों से लैस करना है। यह पहल शिक्षकों को कौशल और शिक्षण विधियों के बारे में जानकारी हासिल करने में सहायता करेगी, जिससे न केवल उनके शिक्षण अनुभव बेहतर होगा, बल्कि कक्षा में छात्रों के परिणाम भी बेहतर होंगे। यह कार्यक्रम नवीन शिक्षण रणनीतियों पर केंद्रित होगा, जो आधुनिक शैक्षिक मानकों के मुताबिक है। साथ ही सुनिश्चित करता हैं कि शिक्षक अपने छात्रों की सभी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हों।

इस स्कूल के दौरे के दौरान, नेशनल अवार्डी आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक गुरप्रीत सिंह नामधारी ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों से यूरोपीय देश के नक्शे में फिनलैंड के झंडे की लाइव पेंटिंग तैयार करवाई। विशेषज्ञों की टीम स्कूल के छात्रों की कला और क्राफ्ट कौशल से काफी प्रभावित हुई।