Punjab

Punjab: नशा तस्करी में लिप्त कर्मचारियों पर मान सरकार का सख्त एक्शन, दो कर्मचारी हुए निलंबित

पंजाब
Spread the love

Punjab: नशा तस्करी में लिप्त इस विभाग के 2 कर्मचारी हुए निलंबित

Punjab News: पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब के विकास के साथ साथ पंजाब (Punjab) से नशा को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। सीएम मान नशा और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हैं। जिसका परिणाम है कि आज पंजाब के ज्यादातर युवा नशा की लत को छोड़कर रोजगार पर ध्यान दे रहे हैं। नशा के खिलाफ एक बार फिर मान सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) मे परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) के निर्देशानुसार परिवहन विभाग (Transport Department) के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढे़ंः Punjab: 22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थियों को 3,368.89 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित: Dr. Baljit Kaur

Pic Social Media

बता दें कि ये दोनों कर्मचारी नशा तस्करी में लिप्त मिले थे, जिसपर एक्शन लेते हुए मान सराकर ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है और उनकी सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस विषय में और जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशा तस्करी में एक इंस्पेक्टर और एक कंडक्टर लिप्त पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन दोनों को जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) द्वारा गिरफ्तार किया गया था, और उनके खिलाफ स्पेशल सेल, कमिश्नरेट, जालंधर द्वारा केस दर्ज किया गया है। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में पंजाब रोडवेज जालंधर-2 के इंस्पेक्टर कीरत सिंह और कंडक्टर दीपक शर्मा का निलंबन कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों कर्मचारियों के निलंबन संबंधी विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इन दोनों कर्मचारियों के साथ पकड़ा गया तीसरा व्यक्ति अजीत सिंह राजू, जो नशा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है, उसका परिवहन विभाग से कोई संबंध नहीं है। उसके खिलाफ भी जरूरी एक्शन लिया जा रहा है।

ये भी पढे़ंः Punjab: फगवाड़ा मेयर चुनाव में AAP ने मारी बाजी, कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन को मिली हार

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना राज्य से नशे को पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने बताया कि सीएम मान की इस प्रतिबद्धता के तहत यदि विभाग का कोई भी कर्मचारी नशा तस्करी में लिप्त पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जाएगी।