Punjab: बठिंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर का घर हुआ जमींदोज
Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली सरकार किसी भी कीमत पर नशा तस्करों को छोड़ने के मूड़ में नहीं है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) ने नशा तस्करों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण को गिरा दिया। ज्ञात रहे कि सीएम भगवंत सिंह मान के आदेश के बाद प्रदेश पुलिस ने ऐसी कार्रवाइयां शुरू की हैं और पिछले 7 दिनों में 8 नशा तस्करों की संपत्ति और घर को गिराया जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: 93000 से अधिक सरकारी स्कूलों की छात्राओं की योग्यता-रुचि पता लगाने के लिए साइकोमेट्रिक टैस्ट

आपको बता दें कि बठिंडा में की गई कार्रवाई संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि नशा तस्करी के हॉटस्पॉट क्षेत्र गांव बीड़ तलाब में नशे का धंधा करने वाले व्यक्ति सूरज की पत्नी कुलविंदर कौर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गिरा दिया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किसी भी नशा तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा
एसएसपी ने मीडिया के एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि नशा तस्कर सूरज पर 9 मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में बंद है। इसके साथ ही उसके भाई पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि नशे की आड़ में इस तरह की संपत्तियां बनाने वालों के खिलाफ कानून के दायरे में सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
आप भी कर सकते हैं शिकायत
उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर यदि गांवों या शहरों में उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो तुरंत पुलिस के टोल-फ्री या व्हाट्सएप नंबर 91155-02252 या कंट्रोल रूम के नंबर 75080-09080 पर सूचना दे या सीधे कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नशा कारोबारियों की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, हाउसिंग और इंडस्ट्री प्लॉट धारकों मिली बड़ी छूट
एक दिन में 70 नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने राज्यभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राज्यभर में 48 एफआईआर दर्ज करने के बाद 70 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 तस्करों को गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया गया। इस तरह, मात्र तीन दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 403 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 4.63 किलो हेरोइन, 500 ग्राम गांजा, 100 ग्राम अफीम, 1548 नशीली गोलियां/टीके और 1.32 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।

