Punjab

Punjab: पंजाब की 48 नई पंचायतों के लिए मान सरकार ने जारी की ग्रांट, विकास कार्यों में आएगी तेजी

पंजाब
Spread the love

Punjab: कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने 48 नई पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी किए

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान Bhagwant Singh Mann) सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार योजना बनाकर काम कर रही है। शहरों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भगंवत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब के गांवों के विकास को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Minister Lal Chand Kataruchak) ने विभिन्न गांवों के विकास कार्यों और जनता के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाओं के निर्माण हेतु विधानसभा क्षेत्र भोआ की 48 नई पंचायतों को लगभग 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी किए। एक समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने उपस्थित सभी सरपंचों और पंचों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी दिशा में गांवों के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्रांट प्रदान की जा रही है। आज गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु लगभग 2.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, डेयरी विभाग में हुई नियुक्तियां, मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने बांटा नियुक्ति पत्र

Pic Social Media

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने जानकारी दी कि साल 2022 में सत्ता संभालने के बाद से पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) ने ग्रामीण विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है और लगातार गांवों को ग्रांट दी जा रही हैं। इस बार दी गई 2.47 करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न विकास कार्य पूरे किए जाएंगे, जिनमें कम्युनिटी हॉल का निर्माण, गंदे पानी की निकासी, नालियों का निर्माण, गहरे बोरवेल स्थापित करना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, सोलर लाइटें (Solar Lights) लगाना, खेल मैदानों का निर्माण, तालाबों एवं जल निकासी छप्पड़ों का निर्माण, स्मार्ट गांवों का विकास आदि शामिल हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री ने बताया कि नवगठित पंचायतों की मांगों के आधार पर यह ग्रांट बिना किसी भेदभाव के दी गई है। उन्होंने पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे इस राशि का उचित और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने भरोसा दिया कि गांवों के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: गांवों को मॉडल गांव बनाएगी मान सरकार, मंत्री सौंद ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न गांवों को ग्रांट प्रदान की गई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं,
गांव भटोआ – 12 लाख रुपये तालाब और गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव पहाड़ोचक को 4 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए
गांव मोरकलां को 5 लाख रुपये, गहरा बोरवेल लगाने के लिए,गांव बलौर 8 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए
गांव शाहूचक को 5 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव गुरु नाभा दास बस्ती 5 लाख रुपये गहरे बोरवेल के लिए
गांव गुतरा लाहड़ी को10 लाख रुपये,गहरे बोरवेल के लिए पाइप बिछाने हेतु,गांव रमकालमा को 11.40 लाख रुपये पीने के पानी और कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए
गांव राजपुरूरा को 2 लाख रुपये सोलर पंप के लिए,गांव रकवाल को 5 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए
गांव मदारपुर को 7 लाख रुपये छप्पड़ और कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए,गांव आसाबानो को 5 लाख रुपये गहरे बोरवेल के लिए
गांव सीहोड़ कलां को 8 लाख रुपए गंदे नाले की निकासी के लिए
गांव दरसोपुर को 7लाख रुपए गंदे नाले के लिए, गांव फिरोजपुर कलां को 5 लाख रुपए छपड़ के निर्माण के लिए
गांव रछपालवा को 3 लाख रुपए गंदे पानी के निकास के लिए
गांव बारठ साहब को 3 लाख रुपए नाले की निकासी के लिए
गांव आमबी खटकड़ को 3 लाख रुपए गंदे नाले के लिए, गांव पत्रालमा टिक्का स्तीन को 3 लाख रुपए गहरे बोर के लिए
इसके अलावा कई अन्य गांवों को भी अनुदान दिया गया।