Punjab

Punjab: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में मान सरकार, ड्यूटी में लापरवाही करने पर ये अधिकारी हुए निलंबित

पंजाब
Spread the love

Punjab: भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की ओर मान सरकार का कदम, पंचायत विभाग के अधिकारी पर हुई कार्रवाई

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन ले रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं। इसके लिए मान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। एक तरफ पंजाब से भ्रष्टाचार का खात्म तो वहीं दूसरी तरफ मान सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए भी अभियान चला रही है। इसी क्रम में भगवंत मान सरकार सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी लगातार शिकंजा कस रही है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है सरहदी ब्लॉक नारोट जैमल सिंह से सामने आया है, जहां पंचायत विभाग के ब्लॉक डेवेलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) दिलबाग सिंह को ड्यूटी में कोताही और अनुपस्थित रहने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: एक्शन मोड में मान सरकार, सीमावर्ती इलाकों में स्कूल सुधारों की पड़ताल करने पहुंचे मंत्री बैंस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी को डिप्टी कमिश्नर पठानकोट अदित्य उप्पल द्वारा बीडीपीओ के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच की गई। इसमें दिलबाग सिंह के नियमित रूप से ऑफिस न आने और पंचायत ग्रांट्स में गड़बड़ी जैसी शिकायतों सामने आई है। जांच रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी गई, जिसके आधार पर पंचायती विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक के निर्देश देते हुए बीडीपीओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढे़ंः Punjab: शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य हर जगह दिख रहा फर्क, CM मान की योजनाएं बदल रही हैं पंजाब की तस्वीर

कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने इस मामले को लेकर कहा कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या ड्यूटी में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर कार्यालय पहुंचे और जनता के काम पूरी ईमानदारी से करें।