Punjab की मान सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार का कहना है कि समावेश विकास से ही प्रदेश आगे बढ़ सकता है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) लगातार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार का कहना है कि समावेश विकास (Inclusive Development) से ही प्रदेश आगे बढ़ सकता है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार एंप्लॉय की सर्विस को रेगुलर करने पर सोच-विचार हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab Corporation Elections: सीएम मान ने नगर निगम चुनाव को लेकर अमृतसर, जालंधर और फगवाड़ा में किया रोड शो

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राज्य के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने शिक्षा विभाग के 4 एंप्लॉय ऑर्गेनाइजेशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक इन एंप्लॉय यूनियन की सेवाओं को रेगुलर करने समेत अलग-अलग मांगों पर बात करने के लिए बुलाई गई थी। मंत्री हरपाल चीमा के कार्यालय में हुई इन बैठकों के दौरान वित्त मंत्री ने एजुकेशन डिपार्टमेंट, प्रसोनल डिपार्टमेंट और फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों की भागीदारी से एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
इस कमेटी में 3 कर्मचारी संगठन शामिल हैं, एआईई कच्चे अधिकारी संघ, आईईआरटी स्पेशल टीचर यूनीयन और सर्व शिक्षा अभियान/मिड-डे-मील दफ्तरी कर्मचारी संघ द्वारा सेवाओं को नियमित करने की उठाई गई मांग पर विचार करेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले टीचर्स को किया सस्पेंड
जल्द ही अपनी सौंपेगी रिपोर्ट
मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि कमेटी उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनियनों द्वारा उठाई गई वित्तीय मांगों का अध्ययन कर जल्दी ही उनके साथ बैठक करें जिससे जरूरी कदम उठाए जा सकें।

