Punjab News: पंजाब सरकार ने मंडी मज़दूरों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है।
Punjab News: पंजाब सरकार ने मंडी मज़दूरों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। पंजाब मंडी बोर्ड ने मंडी लेबर रेट (Mandi Labor Rate) में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह फैसला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की अध्यक्षता में लिया गया। इसके तहत धान के मंडी लेबर रेट को 17.50 रुपये से बढ़ाकर 19.26 रुपये प्रति बैग (37.5 किलो) कर दिया गया है, जिससे प्रति बैग 1.76 रुपये की वृद्धि हुई है।

मज़दूर यूनियनों की मांग पूरी
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट (Harchand Singh Barsat) ने कहा कि यह बढ़ोतरी मज़दूर यूनियनों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखकर की गई है। उन्होंने कहा कि संशोधित दरें मज़दूरों और उनके परिवारों को आर्थिक राहत प्रदान करेंगी। साथ ही, यह कदम न्यायपूर्ण श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देगा और कृषि सप्लाई चेन में शामिल मज़दूरों के जीवन स्तर में सुधार लाएगा। इस फैसले से मंडी मज़दूरों में उत्साह का माहौल है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: राज मल्होत्रा IAS स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का क्रेज बढ़ा

मंडी बोर्ड की आय बढ़ाने की योजनाएं
मीटिंग में पंजाब मंडी बोर्ड (Punjab Mandi Board) की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। चेयरमैन बरसट ने कहा कि बोर्ड ने आय के नए स्रोत विकसित करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की हैं। प्रदेश की अनाज मंडियों में खाली प्लॉटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा, मंडियों में एटीएम और यूनिपोल लगाने जैसे कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिससे बोर्ड की आय में वृद्धि हो और मंडी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम, 200 से अधिक स्कूलों में फ्री बस सेवा
इस महत्वपूर्ण मीटिंग में पंजाब मंडी बोर्ड (Punjab Mandi Board) के सचिव रामवीर, पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह, विशेष सचिव कृषि बलदीप कौर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मज़दूरों के हित में लिए गए इस फैसले का स्वागत किया और इसे मंडी व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

