Punjab

Punjab: मान सरकार ने पिछड़े समुदायों को दिए कई तोहफे, यह वर्ग होगा तरक्की की ओर अग्रसर

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार राज्य के विकास के साथ-साथ अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) राज्य के विकास के साथ-साथ अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। साल 2024 में पंजाब सरकार ने इन समुदायों के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास (Economic Development) के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। राज्य की सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने इस बात की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM भगवंत मान के प्रयासों से और मजबूत हुआ सहकारी संस्थान ‘Milkfed’

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना: डॉ. बलजीत कौर

मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि 2024 में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत 245 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 2017-18 से लेकर 2019-20 तक की बकाया फीस के 40 प्रतिशत भुगतान के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जो सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में पढ़ाई कर रहे पंजाब के विद्यार्थियों के लिए आवंटित की गई है।

करीब 2.38 लाख विद्यार्थियों ने पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन

मंत्री डॉ. कौर ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना का लक्ष्य 2024-25 के दौरान 2.60 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जिसमें से करीब 2.38 लाख विद्यार्थियों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

आशीर्वाद योजना का पोर्टल लॉन्च

आशीर्वाद योजना (Ashirvad Scheme) के तहत अब तक 45,083 लोगों को 229.93 करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है। इनमें से 29,411 लाभार्थी अनुसूचित जाति, 15,672 पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हैं।

डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि आशीर्वाद योजना को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए एक पोर्टल http://ashirwad.punjab.gov.in लॉन्च किया गया है। अब पात्र नागरिक इस पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए शुरू की एक नई पहल

पंजाब सरकार (Punjab Government) की ये योजनाएं राज्य के पिछड़े समुदायों के विकास और उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही हैं।