Punjab: ठंड को देखते हुए मान सरकार ने किया स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
Punjab News: पंजाब के स्कूलों के लिए भगवंत सिंह मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) की मान सरकार (Mann Sarkar) ने ठंड को ध्यान में रखते हुए स्कूलों (Schools) में छुटि्टयों का ऐलान कर दिया है। इस बार 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक स्कूलों में ठंड की छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने शेड्यूल टाइम पर खुलेंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब बना देश का पहला राज्य.. CM Mann ने ‘स्पोर्ट्स प्रमोशन’ अधिनियम 2024 लागू करने की घोषणा
आपको बता दें कि यह पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) की ओर से जारी किए गए हैं। पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड (Private Aided) और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू पर यह आदेश लागू होंगे। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर सख्त से सख्त मान सरकार (Mann Government) कार्रवाई करेगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस महीने के आखिरी दिनों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो सकती है।
3 बार बदलता है टाइम सेशन
आपको बता दें, राज्य भर में 19 हजार से ज्यादा स्कूल हैं। जिन पर ये आदेश लागू होंगे। इसके साथ ही स्कूलों का समय सेशन 3 बार बदलता है।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM Mann ने श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का लिया जायजा
पंजाब में आज बसर सकते हैं बादल
इन दिनों पंजाब का मौसम तेजी से बदल रहा है। रविवार शाम को चंडीगढ़ में बारिश हुई, जिससे पंजाब समेत हरियाणा में ठंड काफी बढ़ गई है। जिसके कारण पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दिया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और रात में ठंड होने लगी है। पंजाब और चंडीगढ़ में फिर एक बार कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही पंजाब में आज बारिश के भी आसार लग रहे हैं।
इन जिलों में पड़ेगा कोहरा
इसके साथ ही पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।