Punjab

Punjab: होली से पहले मान सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS और PPS अधिकारियों के हुए तबादले

पंजाब
Spread the love

Punjab: विजिलेंस ब्यूरो में हुई नई नियुक्तियां, मान सरकार ने कई अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने एक बार फिर से पंजाब में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने 2 आईपीएस (Punjab IPS Transfers) समेत 16 पीपीएस अधिकारियों (Punjab PPS Transfers) के तबादले कर दिए हैं। आईपीएस अधिकारियों (IPS धfficers) में दयामा हरीश कुमार समेत 7 पीपीएस अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब में लगाया गया है।
बिजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) में हरप्रीत सिंह समेत आईपीएस अरविंद मीना को एसपी हेडक्वार्टर रूपनगर लगाया गया है। विजिलेंस ब्यूरो में हरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह, मंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह मंडेर, स्वरनदीप सिंह, राजपाल सिंह और रुपिंदर कौर सरां को नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार ने पेंशन के लिए जारी किए 3708.57 करोड़ रुपये

Pic Social Media

अन्य पीपीएस में रुपिंदर सिंह को डीसीपी शहरी, लुधियाना, गुरसेवक सिंह को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर, जसकिरनजीत सिंह को कमांडेंट 7वीं आईआरबी कपूरथला, राजेश्वर सिंह को एआईजी एआरपी एवं एसडीआरएफ जालंधर, दलजीत सिंह को एआईजी अरमामेंट चंडीगढ़, रविंदर पाल सिंह को डीसीपी जांच अमृतसर, हरपाल सिंह को असिस्टेंट कमांडेंट 4वीं आईआरबी शाहपुरकंडी, पठानकोट भेजा गया है।

Pic Social Media

इससे पहले तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के हुए थे तबादले

आपको बता दें कि इससे पहले भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने तहसीलदारों की मनमानी और आदेश न मानने को लेकर अधिकारियों के खिलाफ फिर कार्रवाई की थी। भगवंत मान सरकार हाल ही में ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए थे। यह तबादला बड़े पैमाने पर हुआ था। लिस्ट के मुताबिक सूची में 177 नाम नायब तहसीलदार जबकि, 58 नाम तहसीलदारों के तबादले किए गए थे।

ये भी पढे़ंः Punjab: डॉ. बलबीर सिंह की माता के निधन पर कुलतार संधवां और अमन अरोड़ा ने जताया शोक

इन तहसीलदारों के हुए थे तबादले

हाल ही में मान सरकार के द्वारा किए गए तहसीलदारों के तबादले मेमें हरकर्म सिंह, रजविंदर कौर, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जगसर सिंह मिट्टल, राकेश कुमार गर्ग, परमजीत सिंह बराड़, रितु गुप्ता, विकास शर्मा, तनवीर कौर, जिंसू बंसल, सुखबीर कौर, जगतर सिंह, हरमिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, विशाल वर्मा, मनवीर सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत, प्रदीप कुमार सहित 58 नाम शामिल था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि इस लिस्ट में हरसिमरन सिंह, मनमोहन सिंह सुमित सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह, मनिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सुखजिंदर टिवाना, अर्जन सिंह ग्रेवाल,संदीप कुमार, अमृतबर सिंह, पुनित बंसल, रमनदीप कौर, सर्वेश रंजन, परवीन कुमरा चिब्बर, गुरिंदर कौर, नवप्रीत सिंह सेरगिल, जसप्रीत सिंह, रोबिनजीत सिंह ग्रेवाल, करणदीप सिंह भुल्लर का नाम भी शामिल था।