Punjab

Punjab: रंग लाई मान सरकार की मुहिम, JEE मेन्स परीक्षा में 260 विद्यार्थियों ने लहराया परचम

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब के सरकारी स्कूलों की बड़ी उपलब्धि, 260 विद्यार्थियों ने पास की जेईई मेन्स की परीक्षा

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) लगातार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की यह मुहिम अब रंग भी लाने लगी है। पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) के मुताबिक राज्य के सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित जेईई मेन्स (JEE Mains) परीक्षा पास की है, जो कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गवाही भरती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: खिलाड़ियों को मान सरकार का तोहफा, पावरकॉम में जल्द होगी खेल कोटे से भर्ती

पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि ये विद्यार्थी अब जेईई (Advanced) परीक्षा में बैठेंगे। इन विद्यार्थियों की मेहनत को देखते हुए पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) ने इन विद्यार्थियों के लिए जेईई (Advanced) परीक्षा की तैयारी हेतु एसएएस नगर में समर कैंप लगाकर मुफ्त कोचिंग कक्षाओं का प्रबंध किया है।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, आंगनवाड़ी वर्करों को मिलेगा स्मार्टफोन, भत्ता होगा दोगुना

इस बड़ी और शानदार उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, उनके अध्यापकों और माता-पिता को बधाई देते हुए मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता न सिर्फ विद्यार्थियों की बल्कि उनके अध्यापकों और माता-पिता की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि पंजाब सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे और संसाधनों को और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शिक्षा मंत्री ने शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग स्कूल ऑफ एमिनेंस, समाना के विद्यार्थी अर्शदीप सिंह की दिल को छू लेने वाली कहानी भी बताई, जिसने जेईई (मेन्स) क्वालीफाई करके अपनी मुश्किलों को उम्मीदों में बदल दिया है। पटियाला जिले के निवासी अर्शदीप ने जेईई (मेन्स) में शानदार 97.79 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अपने पिता सुखविंदर सिंह की मृत्यु के बाद अर्शदीप की जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई थी। उसकी मां सुनीता रानी एक स्थानीय प्राइवेट स्कूल में अथक मेहनत करके सालाना एक लाख से कम आय में परिवार का गुजारा चला रही है। अनेकों वित्तीय समस्याओं के बाद भी ने अर्शदीप में शिक्षा, कड़ी मेहनत और कभी भी हार न मानने का जज्बा भरा।

उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस और पेस प्रोग्राम के माध्यम से मिले समर्थन के कारण अर्शदीप को बहुत फायदा हुआ। इन पहलों से उसका सिर्फ अकादमिक मार्गदर्शन ही नहीं हुआ, बल्कि उसे बड़े सपने देखने का हौसला भी मिला। अब वह अपने परिवार के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने और समाज के लिए कुछ कर गुजरने के लिए तत्पर है।