Punjab

Punjab: नशे पर Maan सरकार का प्रहार..CM ने ANTF की इमारत का किया शुभारंभ

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रहार किया है।

Punjab: पंजाब की मान सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रहार किया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अब नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) गठित की है। यह पहले से ही काम रही रही स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को अपडेट कर बनाई गई है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने ANTF की इमारत का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ेः CM Maan का बड़ा फैसला.. किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को दी सरकारी नौकरी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं, नशा तस्करों (Drug Smugglers) के बारे में सूचना देने या कोई जानकारी देने के लिए चैट बोट नंबर जारी किया गया है। इसके लिए लोगों को 9779100200 पर कॉल करनी होगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मैसेज का जवाब भी मिलेगा। साथ ही कार्रवाई होने की सूचना भी दी जाएगी।

मोहाली में स्थापित किया गया SITU

पुलिस की तरफ से मोहाली (Mohali) में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट (SITU) स्थापित की गई है। यहां माहिरों की स्पेशल टीम तैनात है, जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे हैं, उन पर नजर रखी जा सके।

इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है, उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए।

40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट

इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि, राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है।

इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 500 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक पॉइंट्स पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। 10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और 10 करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः Jalandhar की 176 साल पुरानी कोठी में रहेंगे CM Maan..अंग्रेजों से था ये कनेक्शन?

800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि पहले काम कर रही STF में 400 मुलाजिम काम कर रहे थे, जो कि विभिन्न जिलों से लिए गए थे। अब इस फोर्स के लिए बिल्कुल समर्पित मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। इस फोर्स में 800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे।

सीएम मान ने कहा कि इस पर 12 करोड़ रुपए इस पर खर्च किया है। फोर्स को 14 महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदकर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फोर्स STF की जगह लेगी। इसमें हाइली प्रोफेशनल अफसर हायर किए गए हैं। चाहे वह लॉ अफसर हो या जांच अधिकारी हों।

कैमरों का कंट्रोल भी यहीं पर

सीएम मान ने कहा कि यहां स्पेशल कंट्रोल रूम (Special Control Rooms) स्थापित करने के लिए 90 लाख की लागत आई है। अब अपराधी काफी हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में इस दिशा में फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि हम अपने राज्य की सुरक्षा के साथ ही देश की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालते है। पंजाब का 560 किलोमीटर एरिया इंटरनेशनल बॉर्डर से लगता है। ऐसे में हमारे लिए जरूरी था। वहीं, उन्होंने कहा कि मोहाली में जो कैमरे लगाए जा रहे हैं, उन कैमरों का कंट्रोल रूम भी यहीं स्थापित किया जाएगा।

नशा तस्करों की जमीन जब्त

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि हम नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई में नशे के आदी लोगों को पेशेंट के रूप में ट्रीट करते हैं। जबकि, इस कारोबार में लोगों पर लगातार कार्रवाई करते हैं। कुछ समय में पंजाब सरकार (Punjab Government) ने ड्रग तस्करों की 400 करोड़ प्रॉपर्टी जब्त की है। इससे यह मैसेज जाता है कि गलत तरीके से पैसा कमाकर लेकर कहां जाओंगे। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों पर सख्त है। कुछ घंटों में आरोपी पकड़े जा रहे है। खन्ना के मंदिर की घटना को 24 घंटे में सुलझाया है। अमृतसर में भले ही परिवार विवाद था, लेकिन आरोपियों को हिमाचल से पकड़कर लाए हैं।