Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य की जनता के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य की जनता के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं। इसके लिए पंजाब की मान सरकार ने कई योजनाएं भी शुरू की है। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने सोशल मीडिया X पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को बधाई दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों को पद की दिलाएंगे शपथ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सराहना करते हुए कहा कि सीएम मान के नेतृत्व में इस साल पराली जलाने की घटनाओं में पिछले सालों की तुलना में कमी आई है। उन्होंने मान सरकार द्वारा अपनाए गए In-Situ और Ex-Situ मॉडल की भी तारीफ की है, जिनके तहत किसानों को खेतों में पराली जलाए बिना उसे नष्ट करने के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।
दिल्ली से लेकर पंजाब तक हो रही चर्चा
केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ ही इस मॉडल को अपनाने वाले किसानों की भी सराहना की है जिसकी चर्चा दिल्ली से लेकर पंजाब तक हो रही है। पूर्व सीएम पहले भी मान सरकार की कामों की तारीफ कर चुके हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का बड़ा बयान.. कहा- ‘हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं, सेवा है..’
केजरीवाल ने X पर लिखा कि “पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने इस बार पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए In-Situ और Ex-Situ मॉडल अपनाया है, जिसमें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके कारण ना सिर्फ पराली जलाने के मामले कम हुए हैं, बल्कि पॉल्यूशन में भी कमी आई है और किसानों में जागरूकता भी बढ़ी है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी और पंजाब के हमारे किसान भाइयों को इस शानदार पहल के लिए बधाई देता हूं।”