Punjab

Punjab: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना जरूरी: मंत्री हरदीप मुंडियां

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है। राज्य के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Minister Hardeep Singh Mundiya) ने राज्य में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खासकर गांवों में स्वच्छ पेयजल (Drinking Water) की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे लोग स्वस्थ रहें और दूषित पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकें। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की नई योजना, विदेश में रह रही बेटियों की सुरक्षा करेगी मान सरकार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Minister Hardeep Singh Mundiya) ने बताया कि जहां राज्य सरकार शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रही है, वहीं गांवों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

144 गांवों में नई जल परियोजनाएं होंगी शुरू

इस दौरान मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Minister Hardeep Singh Mundiya) ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान ने राज्य के लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिनका पालन करते हुए ये योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इन योजनाओं को कुशलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है।

Pic Social Media

मंत्री मुंडियां ने यह भी बताया कि राज्य के 144 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं के निर्माण के लिए पंजाब सरकार से 160 करोड़ रुपये की राशि का अनुरोध किया गया है, जिसे शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार ने 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को किया भर्ती: मंत्री हरदीप मुंडियां

मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Minister Hardeep Singh Mundiya) ने बताया कि पिछले एक साल में संगरूर जिले के 37 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं (Water Supply Schemes) के लिए 25.61 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है, जिससे 87 हजार 53 ग्रामीणों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही, संगरूर जिले के 24 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं के निर्माण के लिए 28.32 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी के लिए भेजा गया है।