Punjab

Punjab IPS Transfer: पंजाब में ताबड़तोड़ IPS अफसरों के तबादले, पढ़िए पूरी लिस्ट

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। पंजाब सरकार ने बुधवार को 22 IPS अफसरों के तबादले (Transfers) कर दिए है। बता दें कि लंबे समय पोस्टिंग का इंतजार कर रहे IPS नौनिहाल सिंह (Naunihal Singh) को एडीजीपी इंटरनल विजिलेंस का चार्ज मिला है। पंजाब सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद IPS अजय गांधी (Ajay Gandhi) मोगा के एसएसपी होंगे। देखिए पूरी लिस्ट…
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. रवजोत सिंह ने मंत्री पद संभाला..अधिकारियों के साथ की मीटिंग

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि आईपीएस एसपीएस परमार एडीजीपी कानून व व्यवस्था, धनप्रीत कौर आईजीपी लुधियाना रेंज, गुरप्रीत सिंह भुल्लर कमिश्नर पुलिस लुधियाना, मंदीप सिंह डीआईजी पटियाला रेंज, रणजीत सिंह ढिल्लों डीआईजी फिरोजपुर रेंज, राजपाल सिंह डीआईजी पीएपी टू एंड ट्रेनिंग जालंधर और अतिरिक्त तौर पर डीआईजी एनआरआई पंजाब का चार्ज दिया गया है।

ये भी पढ़ेः अपना काम ईमानदारी-समर्पण से निभाएं नए मंत्री: CM Maan

इसके साथ ही अजय मलुजा डीआईजी एसटीएफ बठिंडा, हरचरण सिंह भुल्लर डीआईजी बठिंडा रेंज, हरजीत सिंह डीआईजी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, जे इलाचियन डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, अलका मीना डीआईजी प्रसोनल पंजाब, सतिंदर सिंह डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर, हरमनबीर सिंह गिल ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीएपी फिल्लौर, अश्वनी कपूर डीआईजी फरीदकोट रेंज, सुखवंत सिंह गिल डीआईजी इंटेलिजेंस टू, विवेकशील सोनी कमांडेंट 75वीं बटालियन पीएपी जालंधर, अंकुर गुप्ता डीसीपी लॉ एंड आर्डर, शुभम अग्रवाल डीसीपी सिटी अमृतसर, आदित्य डीसीपी मुख्यालय जालंधर लगाया गया है।