Punjab IPS Transfer: पंजाब में अधिकारियों के तबादलों (Transfers) का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। इस कड़ी में पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 5 आई.पी.एस. अधिकारियों (IPS Officers) के तबादले किए हैं और उन्हें नए पदों (Newer Posts) पर नियुक्त किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Mann ने पंजाब भवन के A-ब्लॉक में आम जनता के लिए डायनिंग हॉल का किया उद्घाटन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि जिन IPS अधिकारियों (IPS Officers) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें बैच 2008, 2009, 2010, 2014 और 2016 के अफसर शामिल हैं। इन तबादलों से संबंधित जानकारी पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा जारी की गई है।
ये हैं नए नियुक्त किए गए अधिकारी
जगडले निलांबरी विजय (बैच 2008)
जगडले निलांबरी विजय को डीआईजी, टेक्निकल सर्विसेज़ पंजाब के साथ-साथ कम्यूनिटी अफेयर्स डिवीजन, एसएएस नगर के डीआईजी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें डीआईजी रोपड़ रेंज के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
हरचरण सिंह भुल्लर (बैच 2009)
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर, जो पहले डीआईजी भटिंडा रेंज थे, अब डीआईजी रोपड़ रेंज के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
हरजीत सिंह (बैच 2010)
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हरजीत सिंह, जो पहले डीआईजी, सतर्कता ब्यूरो में कार्यरत थे, अब डीआईजी भटिंडा के पद पर तैनात किए गए हैं।
गौरव तूरा (बैच 2014)
बैच 2014 के आईपीएस अधिकारी गौरव तूरा, जो एआईजी कार्मिक-1, सीपीओ के पद पर कार्यरत थे, अब कपूरथला के एसएसपी के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
वत्सला गुप्ता (बैच 2016)
बैच 2016 की आईपीएस अधिकारी वत्सला गुप्ता, जो पहले एसएसपी कपूरथला थीं, अब कमांडेंट 27वीं बटालियन पीएपी, जलंधर के पद पर नियुक्त की गई हैं।