कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु ‘स्कूल मेंटरशिप’ कार्यक्रम मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है
विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास हेतु अधिक से अधिक प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया गया
विद्यार्थी आराम पसंदी छोड़कर अपनी असली ताकत पहचानकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं – रामवीर
Punjab News: सूचना और जन संपर्क विभाग तथा पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रामवीर ने आज स्कूल के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने सच्चे सामर्थ्य को पहचानें और अधिक से अधिक मेहनत करें ताकि वे अपने निर्धारित उच्च लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। वे पंजाब सरकार की अनूठी पहल ‘स्कूल मेंटरशिप’ कार्यक्रम के तहत नाभा के गर्ल्स स्कूल ऑफ एमिनेंस में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रहे थे।
ये भी पढ़ें: Punjab: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM भगवंत मान, ‘रंगला पंजाब’ मॉडल किया प्रस्तुत

इस अवसर पर रामवीर ने पटियाला जिले में डिप्टी कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिले के लगभग हर गांव का दौरा किया है, इसलिए ये विद्यार्थी उनके लिए नए नहीं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे व्यक्तित्व विकास के लिए उनसे और अपने शिक्षकों से बिना झिझक अधिक से अधिक सवाल पूछें।
कई विद्यार्थियों द्वारा IAS और PCS बनने की इच्छा जताने पर श्री रामवीर ने उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत डालने सहित सफलता के मंत्र बताते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अपार अवसर हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत, दृढ़ निश्चय और आराम की प्रवृत्ति को त्यागना आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि बच्चे इस मेंटरशिप कार्यक्रम से मार्गदर्शन लेकर अपनी असली ताकत को पहचानें और निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में जुट जाएं।
सीनियर IAS अधिकारी श्री रामवीर ने वर्ष 1991 में अपने स्कूल 10 किलोमीटर दूर पैदल जाकर पढ़ाई करने की प्रेरणादायक कहानी साझा करते हुए बताया कि एक दिन बसों की हड़ताल के बावजूद किसी आंतरिक शक्ति ने उन्हें स्कूल पैदल जाने के लिए प्रेरित किया और आज वही शक्ति उन्हें इस मुकाम तक लेकर आई है।
रामवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में शुरू किया गया स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम पंजाब सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नाभा स्थित इस स्कूल की विरासती इमारत को और भी सुंदर बनाने तथा स्कूल की तरक्की के लिए वे अपना भरपूर योगदान देंगे।
विद्यार्थियों में और अधिक जानने की जिज्ञासा पैदा करने हेतु प्रेरित करते हुए श्री रामवीर ने कहा कि पढ़ाई में मेहनत के साथ-साथ अच्छी आदतें भी बहुत अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन अच्छी आदतें अपनाने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को अपनी प्राथमिकताओं को तय कर पसंदीदा विषयों में मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें: Punjab के साथ अन्याय बंद करो, CM भगवंत मान ने नीति आयोग में उठाई आवाज

स्कूल ऑफ एमिनेंस नाभा की प्रिंसिपल रमनदीप मदान ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने श्री रामवीर को विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु नियुक्त किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. नाभा डॉ. इसमत विजय सिंह, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
पंजाब सरकार के विशेष कार्यक्रम ‘स्कूल मेंटरशिप’ के अंतर्गत सूचना और जन संपर्क विभाग के सचिव श्री रामवीर, सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस नाभा के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए।

